गया:रविवार को शेरघाटी में एक जीएनएम के द्वारा अपने आवासीय कमरे में आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. आत्महत्या करनेवाली जीएनएम शेरघाटी के अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत थी. उसका नाम प्रेमलता कुमारी है. बताया जाता है कि रविवार को दोपहर में उसने अपने अवासीय कमरे में पंखे से लटकर खुदखुशी कर ली. जीएनएम ने आत्महत्या करने से पहले अपने बेटे को कुछ लाने के बहाने से घर से बाहर भेज दिया था. ऐसे में उक्त घटना के से समय उसके घर में कोई और मौजूद नहीं था.
इसे भी पढ़े :पहले मम्मी-पापा से की बात, फिर बनाया वीडियो और नदी में कूदकर दे दी जान
पंखे से लटकर लगाई फांसी.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृत जीएनएम के बेटे रौशन कुमार ने बताया कि उसकी मां ने उसे जूस लाने के लिए बाजार भेजा था. जब वो जूस लेकर घर वापस लौटा तब कमरा बंद था. ऐसे में उसने अपनी मां को अवाज लगाई. बहुत बुलाने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला तो अनहोनी की आशंका से लड़के ने दरवाजे की सीट किन तोड़ी और अंदर देखा. कमरे के अंदर उसकी मां पंखे से झूल रही थी. वहीं पलंग पर कुर्सी रखी हुई थी.