बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: गया में बन रहे भव्य पंडाल में दिखेगी राम मंदिर की झलक, 20 लाख रुपए से अधिक की लागत - etvbharat bihar

दशहरा पर्व को लेकर गया के केदारनाथ मार्केट में आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है. यह पंडाल अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर होगा जिसका निर्माण दूसरे प्रदेशों के कारीगर कर रहे हैं.

राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा गया का पंडाल
राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा गया का पंडाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 1:30 PM IST

गया में बन रहे भव्य पंडाल में दिखेगी राम मंदिर की झलक

गया:बिहार के गया में दशहरा पर्व को लेकर एक से बढ़कर एक भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गया के केदारनाथ मार्केट में इस बार भी आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है, जो कि अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर होगा. इस पंडाल का निर्माण दूसरे प्रदेशों से कारीगर आकर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: गाजियाबाद में मुरली बांस से तैयार हो रहा दुर्गा पूजा पंडाल, पालकी में बैठकर आएंगी दुर्गा मां

राम मंदिर की दिखेगी झलक: केदारनाथ मार्केट में दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर इसकी झलक दिखेगी. इसे दूसरे प्रदेशों के कारीगरों के द्वारा बनाया जा रहा है, जिसमें कोलकाता के भी कारीगर शामिल हैं. बताया गया कि पिछले दो महीने से राम मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाने का काम चल रहा है, जो कि अब अंतिम चरण में आ पहुंचा है.

बनाई गई राम जी की कुटिया : इस भव्य पंंडाल में कई आकर्षक चीजें बनाई जा रही है. वहीं राम जी की कुटिया भी आकर्षण का केंद्र होगी. इस कुटिया के ऊपर श्रीराम और माता सीता की मूर्ति रहेगी. वहीं पंडाल में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह है.

"अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर मार्केट में भव्य पंडाल बन रहा है, इसमें मां दुर्गा विराजेगी. वहीं राम मंदिर की तर्ज पर बने भव्य पंडाल में श्री राम और मां सीता की भी प्रतिमा लगेगी. इस पंडाल को यूनिक बनाया जा रहा है. कई तरह की श्री राम माता सीता से जुड़ी तथ्यों को भी यहां दर्शाया जा रहा है." - पंकज कुमार, उप सचिव, केदारनाथ मार्केट दुर्गा पूजा समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details