गया (शेरघाटी):जिले में एक नाबालिग युवती ने आत्मदाह कर ली. घटना डोभी थाना क्षेत्र की है. यहां पर एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती ने केरोसिन छिड़ककर खुदकुशीकर ली. लड़की की सगी बहन प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ दिन पहले घर से फरार हो गई थी. जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों की बातों से तंग आकर युवती ने घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग की सगी बहन प्रेम प्रसंग के मामले में कुछ दिन पहले फरार हो गई थी. जिसको लेकर युवती के परिजनों ने स्थानीय थाने में एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. प्रेम प्रसंग में फरार हुए युवक-युवती ने एक वीडियो जारी कर वायरल भी किया था. वायरल वीडियो के कुछ ही दिनों बाद यूवती स्थानीय थाना में पहुंची थी. जिसे स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करा कर युवती को परिजनों को सौंप दिया गया था.
अभियुक्त युवक की अब तक नहीं हुई गिरफ्तार
वहीं, फरार युवक को गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. इन्ही सब बातों को लेकर आसपास के लोगों के द्वारा युवती के परिजनों को अभद्र बातें लगातार कही जा रही थी. इसी बीच बुधवार को युवती के पिता और मां को अभद्र बातें एवं गाली गलौज दिया जा रहा था. आसपास के ग्रामीणों की बातों से तंग आकर युवती ने घर के अंदर एक कमरे में बंद होकर खुद को आग के हवाले कर दी. परिजनों ने बचाने का प्रयास किया, पर वह बुरी तरह से जल चुकी थी.
यह भी पढ़ें -ट्रेन के आगे कूद 30 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
इलाज के दौरान युवती की हुई मौत
इलाज के दौरान गुरुवार को नाबालिग की मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने अपने घर के आसपास के ग्रामीणों के द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मामले की जांच कर परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.