गया: जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर पहले तो यौन शोषण किया. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. इस घटना से आहत युवती ने आत्महत्या कर लिया. पूरा मामला जिले के डोभी थाना के डोभी बाजार का है.
डेल्हा थाने में दर्ज कराया गया था केस
मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन गया शहर के डेल्हा मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करती थी. युवक औरंगाबाद जिला का रहने वाला है. जब उसने शादी से इंकार कर दिया. तब इस मामले को लेकर गया शहर के डेल्हा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उस लड़के की शादी कहीं और ठीक हो गई थी. इसकी जानकारी होने पर युवती ने आत्महत्या कर ली.