बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: मोबाइल टावर पर चढ़ गई लड़की, पुलिस और ग्रामीण समझाने में जुटे - Negligence of mobile tower manager in gaya

लोगों का कहना है कि ये युवती कौन है और कहां से आई है, किसी ग्रामीण को इसकी जानकारी नहीं है, आज अहले सुबह ग्रामीणों की नजर इस युवती पर पड़ी.

Gaya
टावर पर चढ़ी लड़की

By

Published : Dec 12, 2019, 3:30 PM IST

गयाःजिले के इमामगंज में एक लड़की डुमरिया मोड़ पर लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गई और घंटों जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस और ग्रामीण युवती को समझाने में जुट गए.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है लड़की
दरअसल युवती अचानक इमामगंज के डुमरिया मोड़ पर लगे टावर पर चढ़ गई. बताया जा रहा है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वहीं, युवती को टावर से नीचे उतारने के लिए पुलिस से लेकर आम आदमी तक पूरी कोशिश में लग गए. हालांकि युवती किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर महोत्सव 2019 की शुरुआत, पहुंचे कई नामचीन कलाकार

नहीं हो पा रही लड़की की पहचान
लोगों का कहना है कि ये युवती कौन है और कहां से आई है, किसी ग्रामीण को इसकी जानकारी नहीं है, आज अहले सुबह ग्रामीणों की नजर इस युवती पर पड़ी, टावर पर चढ़कर युवती काफी हंगामा भी कर रही है, हालांकि एक छोटी सी चूक से इसकी जान भी जा सकती है. वहां आने जाने वाले राहगीर भी ये नजारा देखकर रुक जा रहे हैं.

मोबाइल टावर पर चढ़ी विक्षिप्त लड़की

मोबाइल टावर प्रबंधक की लापरवाही
बता दें कि इस टावर की ऊंचाई 100 फीट से भी ज्यादा है. लड़की करीब 50 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर चढ़ी हुई है, टावर चारों ओर से खुला है. इसलिए ये लड़की टावर पर चढ़ गई. इसमें टावर प्रबंधक और गार्ड की बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है. लोगों का कहना है कि गार्ड और अन्य कर्मचारियों के वहां पर नहीं रहने के कारण ही ये युवती टावर पर चढ़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details