बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सलियों के बारूदी सुरंग में विस्फोट, चपेट में आई बच्ची के उड़ गए चिथड़े - naxalites

दरअसल, भुसिया बनकट गांव के शिवरतन मांझी की बेटी मल्लु कुमारी अपनी मां के साथ शनिवार को हरदिया जंगल में जलावन लेने गई. इस दौरान जंगल के रास्ते में पर नक्सलियों द्वारा बिछाया गया एक बारुदी सुरंग विस्फोट हो गया. जिसमें मल्लु कुमारी की मौत हो गई.

naxalites land mine in gaya
naxalites land mine in gaya

By

Published : Dec 22, 2019, 5:47 PM IST

गया:जिले के अति नक्सली प्रभावित इलाके बांकेबाजार के लुटुआ थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट से एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के बाद लड़की के शव को नहीं पाया गया है. वहीं पुलिस भी अभी तक नक्सली प्रभावित इलाके में नहीं गई है.

नक्सली इलाके में ग्रामीणों के लिए खतरा
जिले के बांकेबाजार के लुटुआ थाना के हरदिया-सातबहिनी के जंगल मे नक्सलियों का प्रभाव है. यहां नक्सली पुलिस से बचने के लिए जगह -जगह आईईडी बिछा देते हैं.

आईईडी ब्लास्ट में बच्ची की मौत

आईईडी ब्लास्ट में बच्ची की मौत
दरअसल, भुसिया बनकट गांव के शिवरतन मांझी की बेटी मल्लु कुमारी अपनी मां के साथ शनिवार को हरदिया जंगल में जलावन लेने गई. इस दौरान जंगल के रास्ते में पर नक्सलियों द्वारा बिछाया गया एक बारुदी सुरंग विस्फोट हो गया. जिसमें मल्लु कुमारी की मौत हो गई.

नहीं मिल पाया शव
ग्रामीण ने बताया घटना की सूचना मिली जिसके बाद परिजन जंगल गए, लेकिन शव नहीं मिल सका. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस भी अभी तक उस इलाके में नहीं जा सकी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बता दें कि नक्सली पुलिस के बचाव लिए जंगल मे जगह जगह पर आईईडी प्लांट करके रखते है जिसका शिकार अक्सर अनजाने ग्रामीण होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details