बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

गया में युवती का शव को पुलिस ने बरामद किया (Girl Dead Body Found in Gaya) गया. शव पेड़ पर लटक रहा था. मामला हत्या का है या आत्महत्या का है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पढ़ें पूरी खबर..

पेड़ से लटकता मिला युवती का शव
पेड़ से लटकता मिला युवती का शव

By

Published : Nov 12, 2022, 9:56 PM IST

गयाःबिहार के गया में पेड़ से लटकते युवती का शव मिलने के बाद सनसनी (Crime In Gaya) फैल गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीण इस घटना को हत्या की आशंका से जोड़कर देख रहे हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस तरह से घटना हुई है, उससे यह हत्या का मामला ही है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-गया में किसान की चाकू मार हत्या, गुस्साई भीड़ ने हत्यारे का कर दिया मॉब लिंचिंग

"अज्ञात युवती का शव रोंघा गांव स्थित सेलनाहा आहर के समीप पेड़ से लटकता मिला है. शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है कि यह मौत हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल इस घटना को लेकर जांच की जा रही है."सभापति चौधरी, एसआई कोठी थाना

गया के कोठी थाना का मामलाः इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के रोंघा गांव से अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. हालांकि ग्रामीणों की मानें, तो पूरी आशंका है कि युवती की हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटकाकर फांसी का रूप दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों के खुलासे की बात कह रही है.

खेतों में जा रहे किसानों ने देखा शवः वहीं, मिली जानकारी के अनुसार रोंघा गांव में कुछ किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे. तभी उन्होंने रोंघा गांव स्थित सेलनाहा आहर के समीप एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से झूलता देखा. इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने कोठी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार पहचान कराने की कोशिश की, किंतु सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-गया में होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विरोध में नेशनल हाईवे जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details