गया: जिले डोभी रोड स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकैडमी (ओटीए) में शनिवार को 17 वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 17 जेंटलमैन कैडेट्स ने परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान ओटीए कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने परेड की सलामी ली.
सैन्य धुन पर कैडेट्स ने की परेड
इस मौके पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के कई अधिकारी और उनके परिजन मौजूद थे. सैन्य धुन पर कदम से कदम मिलाकर जेंटलमैन कैडेट्स ने पास आउट किया.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि आज 17 कैडेट्स ओटीए में पास आउट हुए हैं. ये सभी विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर सेना के बड़े अधिकारी बनेंगे और देश की सेवा करेंगे. हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
सादे तरीके से कार्यक्रम का आयोजन
कमांडेंट ने बताया कि यहां से 81 एयर कैडेट्स को पास आउट होना था. लेकिन कोविड-19 की वजह से वे लोग अपने चुने हुए विभिन्न इंजीनियरिंग मिलिट्री संस्थान में कमीशन प्राप्त कर रहे हैं.हमें उनके लिए भी बहुत ज्यादा गर्व और खुशी है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 की वजह से इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए कई कैडेट्स के अभिभावक नहीं आ सके. जिसका हमें खेद है.