गया:जिले केऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के प्रांगण में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई कैडेट्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान सेना के कई अधिकारी और कैडेट्स मौजूद रहे. बोधिसत्व हॉल के प्रांगण में कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कैडेट्स को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
गया: ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी के कमांडेंट ने जेंटलमैन कैडेट्स को किया सम्मानित - कुल 102 जवान जेंटलमैन अधिकारी बनेंगे
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 7 दिसंबर को ओटीए के प्रांगण में 16वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 102 जवान जेंटलमैन अधिकारी बनेंगे.
7 दिसंबर को पासिंग आउट पैरेड
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 7 दिसंबर को ओटीए के प्रांगण में 16वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 102 जवान जेंटलमैन अधिकारी बनेंगे. इसमें 27 कैडेट्स टेक्निकल एंट्री स्कीम के हैं, जबकि 4 भूटान के कैडेट्स हैं. इसके अलावा अन्य कई विभागों के कैडेट्स हैं, जो सेना में कमीशन प्राप्त कर अधिकारी बनेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वियतनाम के सैन्य अधिकारी शामिल होंगे.
हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे जवान
कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में साइबर वार, स्पेस वॉर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का युग है. इसे देखते हुए साइबर वार, स्पेस वॉर और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण कैडेट्स को दिया जाता है. ताकि हर तरह की युद्ध में अपना कौशल दिखा सकें. वहीं, उन्होंने कहा कि इसके पहले 6 दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले किया जाएगा. जिसमें जवानों की तरफ से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जाएंगे.