बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीबीएम कॉलेज की छात्राओं ने नशामुक्ति पुस्तिका देकर लोगों को किया जागरूक - नशा मुक्ति रैली

गया की जीबीएम कॉलेज की तरफ से छात्राओं ने नशा मुक्ति रैली निकाली. रैली के दौरान लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया.

जागरूक
जागरूक

By

Published : Mar 18, 2021, 10:00 PM IST

गया: शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति पुस्तिका देकर लोगों को जागरूक किया गया. और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. जावेद अशरफ के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली शहर के काशीनाथ मोड़ से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से होकर गुजरी.

नशा मुक्ति के प्रति जागरूक
इस दौरान कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि प्रियदर्शिनी ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर यह अभियान शहरवासियों के बीच चलाया गया है. ताकि नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को बताया जा सके और सभी को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा सके.

ये भी पढ़ें- नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार

उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. इस दौरान नशा मुक्ति पुस्तिका का भी वितरण किया गया. ताकि लोग उसे पढ़कर जागरूक हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details