गया: बिहार के गया में सड़क की बदहाली का विरोध देखने को मिल रहा है. सरकारी व्यवस्था को आईना दिखाने के लिए महिलाएं सामने आ कर अनोखा विरोध कर रही हैं, जिसका वीडियो सामने आया है. इसमें ग्रामीण महिलाएं सड़क पर धान की रोपनी (Paddy Planting On Road In Gaya) करते नजर आ रही हैं. इनकी शिकायत है कि कई दर्जन गांव को जोड़ने वाली यह सड़क बदहाल हो गई है, लेकिन कोई भी अधिकारी प्रतिनिधि इसे लेकर गंभीर नहीं है. यह वीडियो 3 दिन पहले का बताया जा रहा है.
पढ़ें-अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा NH-157, सालों से अधर में लटका है निर्माण कार्य
मोहनपुर प्रखंड के अमकोला पंचायत का है मामला: भलुआ से लखैपुर जाने वाली ये मुख्य सड़क 18 किलोमीटर लम्बी है. वहीं जर्जर सड़क पर काफी दिनों से जल जमाव की समस्या बनी हुई है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली है. बारिश में सड़क पर भारी जलजमाव और गड्ढे होने के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
"सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार स्थानीय विधायक ज्योति देवी एवं सांसद विजय मांझी और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया. सड़क की स्थिति बदहाल बनी रहने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के परिचालन में भी दिक्कतें आ रही है. लोगों को कीचड़ और जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ता है.इसके विरोध में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा विरोध करते हुए सड़क पर धान की रोपनी की गई है. कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा."-संजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि
महिलाओं ने की सड़क पर धान रोपनी:भलुआ-लखैपुर सड़क बदहाल स्थिति से लोग नाराज हैं. नाराज लोगों ने इसका अनोखे तरीके से विरोध जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक, सासंद एवं प्रशासन की उदासीनता की वजह से सड़क की स्थिति बदहाल हुई है. इसके विरोध में हम ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार यादव के नेतृत्व में उक्त सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
"4 सालों से सड़क जर्जर है. शिकायत अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से की है, लेकिन अब तक यह सड़क नहीं बन पाई है. ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है." -विद्या देवी, मुखिया, अमकोला पंचायत
पढ़ें-सड़क की बदहाली देख रिटायर्ड कर्मियों ने श्रमदान कर शुरू किया मरम्मत का काम