बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :बिहार की गया टाउन विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. यहां 1990 से अब तक बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. प्रेम कुमार यहां से लगातार 8 बार विधायक हैं. ऐसे में ये सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है.
यहां BJP की बहार, 30 साल से लगातार जीत रहे प्रेम कुमार, जनता किसे चुनेगी अबकी बार? - politics of bihar
गया टाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक तीन दशकों से लगातार जीतते आ रहे हैं. गया शहर इसके चलते बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से शहर के डिप्टी मेयर को उम्मीदवार बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर
गया टाउन विधानसभा सीट
गया टाउन विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुआ था. पहले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज की. गया टाउन सीट पर वर्तमान विधायक नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री हैं.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, कुल वोटर- 2.65 लाख हैं.
- पुरुष वोटर- 1.37 लाख हैं.
- महिला वोटरः 1.25 लाख हैं.
इस बार के चुनाव में इस सीट से कुल 27 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आरएलएसपी, जाप और शिवसेना उम्मीदवार जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.
पार्टी | उम्मीदवार के नाम |
BJP | प्रेम कुमार |
INC | अखौरी ओंकार नाथ |
RLSP | रणधीर कुमार केसरी |
JAP | निखिल कुमार |
SHIV SENA | ब्यूटी सिन्हा |