बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: घूस लेते हुए SDO को निगरानी टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार - गिरफ्तार

पटना से आई निगरानी टीम ने सूरज प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जेडीयू नेता से जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपया घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. , , ,, ,

एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह

By

Published : Apr 26, 2019, 12:08 AM IST

गया: यहां के सदर एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पटना से आई निगरानी टीम ने सूरज प्रसाद को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को सुलझान के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी.

घूस लेते हुए एसडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार
निगरानी टीम ने मानपुर निवासी जदयू नेता सारिम अली से दो लाख रुपया घूस लेते हुए एसडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसडीओ के आवास पर शिकायतकर्ता दो लाख रुपया लेकर पहुंचे थे. सारिम अली ने 16 अप्रैल को पटना में निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करवाया था.

जेडीयू नेता ने से की घूंस की मांग
जेडीयू नेता ने बताया कि वजीरगंज में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपया घूस मांगा जा रहा था. रिश्वत लेकर सारिम अली जैसे ही एसडीओ के आवास पहुंचे. मौके का इंतजार कर रहे निगरानी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह

सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने लिया संज्ञान
सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुझे भू माफिया ने फंसाया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू नेता के आने पर चाय ऑफर किया. खुद से चाय बनाकर सारिम अली को पीने के लिए दिया. इस दौरान ही निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details