गया:बिहार के गया में तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. वाहन का पहिया युवक के शरीर पर चढ़ जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर हो गयी मौतः मृतक चेरकी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार चेरकी थाना के कुरमावा गांव निवासी कमलेश प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार किसी काम से अपने घर से निकला था. वह बाइक से कुजापी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कुजापी गांव के समीप एक यात्री बस की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में मृतक के पिता कमलेश प्रसाद ने बताया कि उसका पुत्र विशाल कुमार किसी काम को लेकर बाइक से अपने घर से कुजापी गांव की ओर जाने को निकला था. इसी क्रम में गोविंदम नाम की यात्री बस ने टक्कर मार दी. बेटा गिर गया उस पर पहिया चढ़ाते हुए बस निकल गई, जिससे उनके पुत्र की मौत हो गई.