बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया निवासी लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का निधन, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया शोक - Dineshwar Sharma passed away

दिवंगत दिनेश्वर शर्मा के भतीजा संतोष कुमार ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर गया जिले के बेलागंज स्थित पैतृक गांव लाया जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर का गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Dineshwar Sharma
Dineshwar Sharma

By

Published : Dec 5, 2020, 1:29 PM IST

गया: जिले के बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के पाली गांव निवासी और लक्षद्वीप के उपराज्यपाल दिनेश्वर शर्मा का निधन हो गया है. इसके बाद उनको पैतृक गांव में शोक की लहर दौर गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिनेश्वर शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत के पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र में लंबे समय तक योगदान दिया. उनके परिवार के प्रति संवेदना, शांति'

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि 'लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा जी के निधन के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई. उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के एक समर्पित अधिकारी के रूप में देश की सेवा की. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और शांति'

विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
दिवंगत दिनेश्वर शर्मा के भतीजा संतोष कुमार ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर गया जिले के बेलागंज स्थित पैतृक गांव लाया जाएगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर का गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा.

दिनेश्वर शर्मा जम्मू-कश्मीर के पूर्व वार्ताकार रह चुके हैं. वो इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के पूर्व प्रमुख भी थे. 1976 में केरल कैडर के आईपीएस अफसर रहे दिनेश्वर 2016 में आईबी चीफ के रूप में रिटायर हुए. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण अभियानों को अंजाम दिया. उनके पास पुलिसिंग और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details