बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया रेल हॉकर ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर लेटकर किया हंगामा

गया जंक्शन के मुख्य द्वार पर रेल हॉकरों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर निद्रा लेटन प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

demonstration
प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2020, 2:43 PM IST

गया:पूर्व मध्य रेलवे के हॉकरों ने अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर गया जंक्शन के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया. हॉकरों के प्रदर्शन के समर्थन में श्रमिक नेता अनिल श्रीवास्तव ने गया जंक्शन कर मुख्य द्वार पर लेटकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हॉकरों के प्रदर्शन को देख आरपीएफ ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर उन्हे जंक्शन परिसर से हटाया.

निद्रा लेटन प्रदर्शन का आयोजन
बता दें कि गया जंक्शन पर हॉकरों ने शुक्रवार को निद्रा लेटन प्रदर्शन का आयोजन किया था. हॉकरों ने गया जंक्शन परिसर में नारेबाजी करते हुए जंक्शन के मुख्य द्वार पर लेटकर प्रदर्शन किया. हॉकरों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उन्हें मौके से हटाया. श्रमिक नेता अनिल श्रीवास्तव ने कहा हमने तीन मांगो को लेकर निद्रा लेटन प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में पूर्व मध्य रेलवे के हॉकरों ने भाग लिया है.

तीन सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
श्रमिक नेता ने कहा कि जिस तरह से सरकार पिछले 6 सालो से सोई हुई है इसी तरह जंक्शन परिसर में लेटकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि हॉकरों को पिछले 6 महीने से ट्रेनों में सामान बेचने से रोक दिया गया है. जबकि हॉकरों ने कहा कि हम भुगतान करते हैं लेकिन हमें लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है. दूसरी मांग है कि रेलवे का निजीकरण न किया जाए. वहीं, तीसरी मांग है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सारा दुकान खुल गया और बसे चल रही हैं. लेकिन ट्रेन को बंद रखा गया और रेलवे तत्काल कम से कम पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details