बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: चौकीदार हत्याकांड का खुलासा, बड़े बेटे ने कराया था मर्डर

गया के अलीपुर थाने में पदस्थापित चौकीदार हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चौकीदार के बड़े बेटे ने ही संपत्ति के लिए सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी.

चौकीदार हत्याकांड का खुलासा
चौकीदार हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jun 11, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 3:51 PM IST

गया:जिले के अलीपुर थाने के चौकीदार की 3 दिन पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें चौकीदार के बड़े सौरभ कुमार के बेटे ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस चौकीदार के हत्यारों की तलाश कर रही थी. छानबीन के बाद चौकीदार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की हत्या करवाई दी थी. इस संदर्भ में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चौकीदार की हत्या के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

चौकीदार हत्याकांड का खुलासा
एसएसपी ने बताया कि चौकीदार के बड़े बेटे सौरभ कुमार ने अरविंद कुमार से मिलकर अपने पिता की हत्या करवाई थी. इसके लिए बेटे ने 4 अपराधियों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई. घटनास्थल पर इस घटना को अंजाम देने के लिअ चौकीदार के बेटे फोन कर अपराधियों को बुलाया था. मोबाइल का सिम जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकानदार से फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर ली गई थी. सिम जहानाबाद जेल के सामने राधा देवी नाम की एक महिला ने चौकीदार के बेटे को दिया था. इस मामले में फर्जी डॉक्यूमेंट पर सिम देने वाले दुकानदार और महिला समेत चौकीदार के बड़े बेटे सौरभ कुमार, लालू यादव , अरविंद कुमार की गिरफ्तारी की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संपत्ति को लेकर की गई हत्या
चौकीदार के छोटे बेटे ने इस घटना का खुलासा किया कि उसके पिताजी अपने बड़े बेटे को अपना सारा एटीएम कार्ड और पैसे दिया करते थे. लेकिन वह जब घर में खर्चे के लिए पैसा नहीं दिया करता था, तो गुस्से में आकर उससे एटीएम, पासबुक और चेक वापस ले लिया गया था. इसी बात को लेकर उसके बड़े भाई सौरव कुमार ने सुपारी देकर पिता की हत्या करवा दी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details