गया: कभी अपनी प्रेमिका के लिए 'बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...' गाने वाले आशिक को जब प्यार में धोखा मिला तो उसने प्रेमिका की राह में आधा-आधा किलो के 4 बम प्लांट कर दिए. दो बम सीरियल ब्लास्ट करके दहशत फैलाई. सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमिका को हर हाल में पाना चाहता था. उसका मकसद था कि 'डर-डर कर' ही सही लेकिन उसकी महबूबा उसके पास ही रहे. इसीलिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ ये साजिश रची. पुलिस भी हैरान हो गई. इलाका नक्सल होने की वजह से पहले शक की सूई उसी तरफ घूमी लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई परत-दर परत खुलती गई. धमाके के पीछे लव एंगल देखकर पुलिस भी हैरान है.
ये भी पढ़ें-Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम
एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक की करतूत : दरअसल, बिहार के गया में दो बमों का ब्लास्ट और चार बमों की बरामदगी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बमों का विस्फोट और रास्ते में बम प्लांट करने का काम एकतरफा प्यार में पागल (Gaya one Sided Love Story) एक सिरफिरे आशिक ने किया था, जो कि अपनी प्रेमिका से धोखा खाया हुआ था. उसने अपने चार साथियों की मदद से सिरफिरे प्रेमी ने ऐसी घटना की थी. गया पुलिस ने इस मामले में तीन की गिरफ्तारियां की है. हालांकि मुख्य आरोपी समेत दो अभी पकड़ से बाहर हैं.
इमामगंज इलाके में बम धमाका : बीते मंगलवार को गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पसेवा गांव में इस तरह की घटना सामने आई थी. बम का विस्फोट होने और बम मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था. लोग इसे असामाजिक तत्वों की करतूत मान रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की, तो यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा मिलना शुरू हो गया.
इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई थी एसआईटी गठित: इस बड़े मामले को लेकर इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की गई थी. टीम ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच शुरू की, तो काफी कुछ सुराग मिलने शुरू हो गए थे. पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर संदिग्धों को उठाया और पूछताछ शुरू की. इसके बाद इस बम ब्लास्ट के मामले के परत दर परत खुलने लगी.
खार खाया हुआ था सिरफिरा आशिक: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना अंतर्गत पसेवा गांव के रहने वाले राहुल कुमार नाम के युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. हालिया महीनों से प्रेमिका ने उसे छोड़कर किसी और से प्यार करना शुरू कर दिया था. इसकी जानकारी जब राहुल को लगी तो खार-खाये हुआ था. फिर उसने ऐसी योजना बना डाली, जिसे किसी ने सोचा तक नहीं था. उसने प्रेमिका को डराने और फिर से प्यार करने पर मजबूर करने के लिए इस तरह का खौफनाक कदम उठाया था.
बिजली काट कर लगाता रहा रात में बम: बनाई योजना के अनुसार अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसने विस्फोटक बनाया. सुतली से बांधकर आधा -आधा किलोग्राम का शक्तिशाली विस्फोटक बनाया गया था. राहुल समेत कुल 5 युवकों ने मिलकर सोमवार की देर रात्रि में पसेवा गांव में विद्यालय और मंदिर के समीप रास्ते में 4 बम लगा दिया. वहीं दो बमों का ब्लास्ट भी कर दिया. बम ब्लास्ट किए जाने से लोग रात भर दहशत में रहे. वहीं सुबह में जब लोग उठे तो उन्होंने रास्ते में कई बम देखें, जिसके बाद दहशत फैल गयी. सूचना के बाद इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चार बम बरामद कर ले गई. फिलहाल सनकी प्रेमी की सनक का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है. लोगों ने इस तरह की घटना की सोची भी नहीं थी.
'2 बमों से किया था धमाका': गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमामगंज थाना के पसेवा गांव में कुछ अपराधियों के द्वारा देवी स्थान और स्कूल के खेल परिसर के दीवाल के पास 4 जिंदा बम रास्ते में लगा दिए थे. इन अपराधियों के द्वारा इसी स्थान पर मुखिया के घर के बाहर तथा खेल परिसर के दीवाल के पास एक बम विस्फोट किया था. दो बमों का विस्फोट होने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया था. इस घटना को लेकर एसडीपीओ इमामगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. अब इस मामले का पूरे तौर पर खुलासा कर लिया गया है. इस मामले में चंदन कुमार उर्फ पंडित, चिंटू कुमार उर्फ रूपा, रोहित कुमार पसेवा गांव निवासी की गिरफ्तारी की गई है.
''मंगलवार को 4 बम इमामगंज थाना अंतर्गत पसेवा से मिले थे. वहीं दो का विस्फोट भी अपराधियों के द्वारा किया गया था. इस मामले का खुलासा कर लिया गया है. घटना करने वाले तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया.
सिरफिरे और सनकी प्रेमी की तलाश में छापेमारी:वहीं, पुलिस अब सिरफिरे और सनकी प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है. सिरफिरा व सनकी प्रेमी राहुल समेत दो की तलाश की जा रही है. एक अन्य युवक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है. हालांकि यह दोनों अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं. पुलिस इन की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.