बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड से TPC नक्सली गिरफ्तार, गया में लेवी के नाम पर करता था वसूली - लेवी की डिमांड करने वाला नक्सली गिरफ्तार

झारखंड से टीपीसी का नक्सली गिरफ्तार (TPC Naxalite arrested) हुआ है. गया की बांकेबाजार पुलिस और झारखंड की प्रतापपुर पुलिस की छापेमारी में टीपीसी नक्सली संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. वह संगठन के नाम पर लेवी की वसूली करता था.

टीपीसी का नक्सली
टीपीसी का नक्सली

By

Published : Jun 29, 2022, 9:30 AM IST

Intro:लेवी की डिमांड करने वाला टीपीसी का नक्सली तरुण झारखंड के इलाके से हुआ गिरफ्तार

गया:बिहार की गया पुलिस (Gaya Police) ने झारखंड से एक टीपीसी से जुड़े नक्सलीको गिरफ्तार (Naxalite demanding levy arrested) किया है. झारखंड के प्रतापपुर थाना और गया के बांकेबाजार थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) नाम के नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य नक्सली ब्रजेश पासवान उर्फ तरुण को गिरफ्तार किया गया है. उस पर लेवी मांगने के कई आरोप सामने आए थे. पुलिस के मुताबिक उस पर बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में लेवी मांगने के कई आरोप हैं.

ये भी पढ़ें: एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

लेवी की डिमांड करने वाला नक्सली गिरफ्तार:इस संबंध में शेरघाटी एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र के जोंधी निवासी मिथलेश चौधरी से तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) संगठन के नाम पर लेवी की डिमांड की जा रही थी और धमकियां भी दी जा रही थी. घटना की जानकारी के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस ने कार्रवाई की शुरू की. अनुसंधान में बृजेश उर्फ तरुण नाम के शख्स को चिन्हित किया गया, जो झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. चिन्हित टीपीसी के सदस्य को पकड़ने के लिए झारखंड में छापेमारी की गई और उसे चतरा जिले के प्रतापपुर थाना के भौराज गांव से वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.


बाढ़ो पासवान की हुई थी गिरफ्तारी:शेरघाटी एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि इस तरह के मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने मुख्य अपराधी तक पहुंचने से पहले गत दिनों बाढ़ो पासवान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो इमामगंज के हरकेल का निवासी है. इसके बाद लेवी की डिमांड करने वाले टीपीसी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य ब्रजेश को लेवी की राशि मांगने में प्रयुक्त हुई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. झारखंड के प्रतापपुर थाना के भौराज में छापेमारी कर इसे पकड़ा गया. इसके पास से लेवी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल, सिम कार्ड के अलावा दो मोबाइल और हैंड सेट बरामद किया गया.

पहले टीपीसी में होने की बात कबूली:नक्सली ब्रजेश पासवान उर्फ तरुण ने कबूला है कि पूर्व में टीपीसी का सक्रिय सदस्य था लेकिन हाल के दिनों में लेवी और रंगदारी की रकम वसूलने का काम करता था. पुलिस को बताया कि बाढो पासवान उसे मोबाइल उपलब्ध कराता था. शेरघाटी एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि लेवी की मांग करने वाले नक्सली संगठन के सदस्य की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: गर्मी में नक्सल ऑपरेशन कठिन, घने जंगलों में पीने के पानी के लिए जूझते हैं जवान


ABOUT THE AUTHOR

...view details