Intro:लेवी की डिमांड करने वाला टीपीसी का नक्सली तरुण झारखंड के इलाके से हुआ गिरफ्तार
गया:बिहार की गया पुलिस (Gaya Police) ने झारखंड से एक टीपीसी से जुड़े नक्सलीको गिरफ्तार (Naxalite demanding levy arrested) किया है. झारखंड के प्रतापपुर थाना और गया के बांकेबाजार थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) नाम के नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य नक्सली ब्रजेश पासवान उर्फ तरुण को गिरफ्तार किया गया है. उस पर लेवी मांगने के कई आरोप सामने आए थे. पुलिस के मुताबिक उस पर बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में लेवी मांगने के कई आरोप हैं.
ये भी पढ़ें: एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
लेवी की डिमांड करने वाला नक्सली गिरफ्तार:इस संबंध में शेरघाटी एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र के जोंधी निवासी मिथलेश चौधरी से तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) संगठन के नाम पर लेवी की डिमांड की जा रही थी और धमकियां भी दी जा रही थी. घटना की जानकारी के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस ने कार्रवाई की शुरू की. अनुसंधान में बृजेश उर्फ तरुण नाम के शख्स को चिन्हित किया गया, जो झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. चिन्हित टीपीसी के सदस्य को पकड़ने के लिए झारखंड में छापेमारी की गई और उसे चतरा जिले के प्रतापपुर थाना के भौराज गांव से वहां की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.