बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पुलिस ने 15 लाख की चोरी के मामले में औरंगाबाद से सगे भाई समेत तीन चोर को किया गिरफ्तार - तीन अपराधियों की गिरफ्तारी

गया में तीन चोर गिरफ्तार (Three thieves arrested in Gaya) हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लाख की चोरी के मामले में औरंगाबाद से सगे भाई समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
मोबाइल चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2022, 10:54 PM IST

गया:बिहार के गया में पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई (Gaya police arrested three thieves) है. पुलिस ने बदमाशों के पास से काफी संख्या में चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सगे भाई समेत तीन बदमाश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- दानापुर में पानी प्लांट में फायरिंग करने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

सोभ बाजार से लाखों के मोबाइल ले उड़े थे अपराधी:अपराधकर्मियों द्वारा बीते दिन गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत शोभ बाजार में स्थित गायत्री डिस्टीब्यूटर दुकान से 3 दर्जन से अधिक कीमती मोबाईल, दो लाख पिचानबे हजार रूपये नगद, घड़ी और वहीं पास के ही रंजन इलेक्ट्रोनिक्स दुकान के कॉउण्टर से बीस हजार रूपये और अन्य समान चोरी कर लिया गया था.

पुलिस के समक्ष स्वीकार किया अपराध:इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में सिमरा थाना क्षेत्र के कुसुमा बसडीहा गांव निवासी छोटु चौधरी, औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के आट गांव निवासी नितीश कुमार शामिल है. पुलिस के समक्ष अपनी स्वीकारोक्ति बयान में मोबाइल दुकान में चोरी करने की बात कबूल करते हुए अलग-अलग जगहों से अब तक 28 एंंड्राराइड मोबाईल, हाथ घड़ी और घटना में अपराधकर्मी द्वारा प्रयोग में लाये गये टी-शर्ट की बरामदगी हुई है.

"अनुसंधान के आधार पर औरंगाबाद जिला अन्तर्गत सिमरा में छापामारी कर छोटु चौधरी के चाहत मोबाईल दुकान से चोरी के 7 पीस मोबाईल एवं राकेश कुमार एवं नितीश कुमार (दोनों सगे भाई) के देव बाजार स्थित शिवानी दुकान से 20 मोबाईल तथा अनिल पासवान ग्राम बतासी के घर से चोरी का मोबाईल, एक हाथ घड़ी एवं घटना के समय अपराधकर्मी द्वारा पहने गए एक गुलाबी रंग का टी-शर्ट बरामद हुआ है. अपराध कर्मियों ने अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी दी है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष बाराचट्टी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था."-प्रवेंद्र भारती, डीएसपी शेरघाटी

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: अंजनी कुमार सिंह मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, चाचा ही निकला हत्यारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details