गया:इन दिनोंराष्ट्रीय राज्यमार्ग वाहन लुटेरों के लिए सेफ पॉइंट बन गया है. इस कड़ी में डोभी थाना क्षेत्र में ऑटो पर यात्री बनकर लुटेरों ने ऑटो को लूट लिया. वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैरेज से ऑटो के साथ तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि, अन्य की तलाश जारी है.
सीटी एसपी ने क्या कहा
गया सिटी एसपी ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर मोड़ के समीप कमलेश यादव के गैरेज में धीरज कुमार नामक लुटेरा एक ऑटो की मरम्मती करवा रहा था. जो डोभी थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में लूटी गई ऑटो के साथ लुटेरा को गिरफ्तार किया गया.
निशानदेही पर दो लुटेरा गिरफ्तार
जबकि, उसकी निशानदेही पर पंकज कुमार और विनय कुमार लुटेरा को गिरफ्तार किया गया. वही पुलिस अन्य अपराधी की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना शामिल विनय कुमार शातिर अपराधी है. इसकी कई कांडों में संलिप्तता है. रंगदारी मांगने और नक्सल गतिविधियों में जेल भी जा चुका है.