देखिए कैसे घर में घुसी पुलिस गया: बिहार की गया पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. पुलिस का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिससे खलबली मच गई है. पुलिसकर्मी का ऑटो पर चढ़कर एक घर में घुसने का वीडियो सामने आया है. पुलिस पर घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस के साथ कोई भी महिला पुलिस कर्मी नहीं थी. वहीं, इस मामले को लेकर गया के सिटी डीएसपी पीएन साहू का कहना है कि हत्या के मामले के अभियुक्त के घर में पुलिस गई थी, तो इसमें गलत क्या है?
पढ़ें- बक्सर में पुलिस की बर्बरता! नींद में सोए किसान पर बरसाई लाठियां, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा
पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप: दरअसल रामपुर थाना के गेवाल बीघा के रहने वाले जयराम यादव ने गया पुलिस पर परेशान करने और घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर जयराम यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को गया के कुछ थानों की पुलिस और सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. घर में महिलाएं थीं. पुरुष किसी शादी समारोह में गए थे. फिर भी पुलिस ने बगैर कोई वजह बताए ऑटो की मदद से छत के सहारे घर में घुसने का काम किया और अंदर जाकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.
"घटना का सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह से ऑटो के सहारे घर की छत पर चढ़ रही है. वहीं घर में घुसने के दौरान लेडीज पुलिस नहीं थी. पुलिस बेवजह हमें परेशान कर रही है. पुलिस मेरे पुत्र तिरेल यादव उर्फ सुजीत कुमार को खोजने आती है, लेकिन यह नहीं बताती है कि किस कांड में उसे खोजा जा रहा है. यदि पुलिस मेरे पुत्र के कांड में दोषी होने या वारंट होने की बात करें तो इसे लेकर तिरेल यादव का सरेंडर कराएंगे. लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं बताती है और परेशान कर रही है."- जयराम यादव, तिरेल यादव के पिता
हत्यारोपी को ढूंढने गई थी पुलिस: जयराम ने आगे कहा कि मेरा पुत्र तिरेल यादव दोहरे हत्याकांड में आरोपित है और बेल पर है. वहीं सिविल लाइन थाना के केस संख्या 553/21 में इसकी जांच के लिए हाईकोर्ट के कागजात एसएसपी ऑफिस में दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं तिरेल यादव की पत्नी संगीता कुमारी ने बताया कि पुलिस घर में घुसकर महिलाओं को परेशान कर रही है.
"पुलिस किसी तरह का वारंट मेरे पति के खिलाफ नहीं दिखाती है. कुछ भी साफ-साफ नहीं बताती है."-संगीता कुमारी,तिरेल यादव की पत्नी
सिटी डीएसपी ने तहा- 'वांछित के घर पुलिस जाएगी ही': वहीं, सीसीटीवी फुटेज में पुलिस का कारनामा देखा जा सकता है. पुलिस वहां पहुंचती है और फिर ऑटो को धकेल कर घर के पास लाती है. इसके बाद ऑटो पर चढ़कर घर में दाखिल हो जाती है. वहीं इस मामले पर सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वांछित के घर पुलिस तो जाएगी ही.
"पुलिस तिरेल यादव के घर पर गई थी. वांछित के घर पुलिस जाएगी ही. वह सिविल लाइन थाना के दो कांडों में वांछित है."- पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी गया