बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी को दबोचा.. लूट और हत्या का है आरोपी - ईटीवी भारत न्यूज

गया पुलिस ने बिहार-झारखंड का एक कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनपर लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत 20 से अधिक हत्या जैसे संगीन मामले चल रहे हैं. लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर..

1
1

By

Published : Jan 29, 2023, 10:32 PM IST

गया:बिहार के गयामें पुलिस ने (Police took major action in Gaya) बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मामलों में फरार चल रहे बिहार-झारखंड का वांछित कुख्यात अपराधी छोटू खान उर्फ शमीम गिरफ्तार किया है. यह बिहार- झारखंड का वांछित है और इसके खिलाफ 20 से अधिक कांड दर्ज हैं. इसके गिरोह के द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना गया एसएसपी को मिली थी. पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :anti naxal operation in Gaya: एके 47, एसएलआर, प्रेशर IED समेत कारतूस का जखीरा बरामद

वारदात को अंजाम देने की बना रहा था योजना :इस संबंध में गया एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी टॉप 10 की सूची में शामिल रहा है. छोटू खान उर्फ शमीम उर्फ मुन्ना कई कांडों में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ बिहार के गया-औरंगाबाद समेत झारखंड के कई जिलों में अपराधिक कांड अंकित है. पुलिस को सूचना मिली कि छोटू खान अपने गिरोह के साथ बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. छापेमारी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

लूट, बैंक लूट, हत्या का केस दर्ज:एसएसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी छोटू खान शेरघाटी थाना के अफजलपुर गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ लूट, बैंक लूट, हत्या और विस्फोटक अधिनियम के तहत कांड दर्ज हैं. बिहार के अलावे झारखंड में भी इसके खिलाफ कई कांड दर्ज हैं. बिहार और झारखंड को मिलाकर इसके खिलाफ 20 से अधिक संगीन कांड अंकित पाए गए हैं.

"गिरफ्तार कुख्यात अपराधी टॉप 10 की सूची में शामिल रहा है. छोटू खान उर्फ शमीम उर्फ मुन्ना कई कांडों में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ बिहार के गया-औरंगाबाद समेत झारखंड के कई जिलों में अपराधिक कांड अंकित है."-आशीष कुमार भारती, एसएसपी गया

गिरफ्तारी में शामिल टीम होगी पुरस्कृत: एसएसपी के अनुसार कुख्यात अपराधी छोटू खान की गिरफ्तारी में शामिल रही गया पुलिस की विशेष टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. बताया कि गया पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधियों की सूची बनाई गई है. इन्हें दबोचने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. कई अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुख्यात छोटू की गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details