गया: कोरोना काल में भीगया नगर निगम शहर से निकलने वाले कचरे का निष्पादन को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि कोरोना की दूसरी लहर में भी निगम के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें...गयाः मानसून से पहले जगा नगर निगम, छोटे-बड़े नालों की कराई जा रही उड़ाही
कई आला अधिकारी ने लिया जायजा
दरअसल, नैली स्थित डंपिंग यार्ड का मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई आला अधिकारी कचरा निष्पादन कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन सभी लोगों ने दावा किया कि कुछ महीनों के अंदर लाखों टन कचरा का निष्पादन कर यहां क्रिकेट मैदान तैयार कर लिया जाएगा.
मेयर ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण ये भी पढ़ें...गयाः मेयर व डिप्टी मेयर ने श्मशान को किया सैनिटाइज
'नैली पंचायत के आजाद विगहा बस्ती में कचरा डंप होता था. नैली पंचायत के लोगों को हमेशा कचरे के निष्पादन की शिकायत रहती थी. इसी को लेकर गया नगर निगम की पांच टीम इंदौर और दिल्ली गयी थी. वहां से कचरा निष्पादन की प्रक्रिया को देख कर आये. एक योजना बनाकर कचरा निष्पादन का कार्य शुरू हो गया है'.-गणेश पासवान, मेयर
मेयर ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण '30 सालों से नैली पंचायत क्षेत्र के लिए नासूर बना जमा कचरा का निष्पादन अब होने लगा है. कचरा निष्पादन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं. नैली डंपिंग ग्राउंड को कचरे का पहाड़ को समतल किया जा रहा है. 80% पहाड़ बने कचरे को समतल कर दिया गया है, जो शेष बचे हैं वह जल्द समतल कर दिए जाएंगे. डंपिंग ग्राउंड में कचरे का निष्पादन को लेकर प्लांट लगेगा. जिसके लिए जमीन को समतल किया जा रहा है. प्लांट में सूखा कचरा को रिसाइकल किया जाएगा. साथ ही गीले कचरे से जैविक खाद तैयार किया जाएगा'. - मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर मेयर ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को खाने के लाले पड़े हैं. ऐसे में गया नगर निगम इनका सहारा बनी है. नैली डंपिंग यार्ड में हर दिन सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिल रहा है.