गया:आजादी के सात दशक बाद गया नगर निगम के प्रयास से शहर के पथरीली इलाकों में पानी पहुंचाया गया है. नगर के वारिसनगर धोबिया घाट स्थित वाटर पंपिंग केंद्र का उद्घाटन मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. इसके बाद उन्होंने दो 40-40 एचपी का मोटर शुरू किया. मोटर चालू होते ही सात दशक बाद पानी के तरस रहे मुहल्ले में पहुंचना शुरु हो गया. वही मोहल्लेवासियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी.
पहाड़ी क्षेत्रों में वाटर स्पलाई शुरू
बता दें कि गया शहर में गर्मी की आहट भर से पानी की समस्या पैदा हो जाती थी. इस मुहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा रहता था. मुहल्ले वासियों ने पानी संकट को लेकर कई बार आंदोलन भी किया लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा. गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर से लोगों ने गुहार लगाया था. गया नगर निगम में पहाड़ी क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए धोबिया घाट पंपिंग केंद्र बनवाया. पंपिंग केंद्र का उद्घाटन मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. पंपिग केंद्र में स्थित दो वाटर सप्लाई मोटर शुरुआत करते ही शहर के पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की गुलामी खत्म हो जाएगी. वहीं मोहल्लेवासियों में खुशी का ठिकाना नहीं है.