बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया नगर निगम ने शुरू किया गांव को शहर से जोड़ने का काम, हर ग्रामीण वार्ड को मिला 50 लाख - गया नगर निगम का ग्रामीण क्षेत्र

गया नगर निगम (Gaya Municipal Corporation) के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए हर ग्रामीण वार्ड को 50 लाख रुपये दिए गए हैं. नगर निगम ग्रामीण इलाकों में भी शहर की तरह सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है.

Gaya Municipal Corporation
गया नगर निगम वार्ड नंबर 29

By

Published : Jul 17, 2021, 6:32 PM IST

गया:गया नगर निगम (Gaya Municipal Corporation) के क्षेत्रफल में वृद्धि की गई है. भौगोलिक क्षेत्रफल में वृद्धि होने से कई गांव गया (Gaya) नगर निगम के अधीन आ गए हैं. नगर निगम के पांच वार्ड का 50 फीसदी हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है. नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तरह सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत वार्ड नंबर 29 के ग्रामीण क्षेत्र से हुई है. यहां सड़क निर्माण शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें-बुद्ध की नगरी में धर्म परिवर्तन, पादरी के पानी से ठीक हुआ बीमार तो 80 लोग बन गए ईसाई

दरअसल गया नगर निगम अब शहर से लेकर गांव तक अपनी सेवा दे रहा है. अब शहर से सटे गांव में भी कचड़ा का उठाव हो रहा है और स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है. जो गांव नगर निगम के अधीन हैं वहां सड़क नहीं है तो सड़क निर्माण किया जा रहा है. गया नगर निगम ने गांव को शहर से जोड़ने के लिए हर ग्रामीण वार्ड को 50 लाख रुपये दिया है. वहीं, अन्य सड़कों का निर्माण नगर निगम खुद की राशि से करेगी.

उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को वार्ड नं. 29 में गांव को शहर से जोड़ने के कार्य का जायजा लिया. वार्ड नं. 29 के पार्षद राकेश कुमार ने कहा, "मेरे वार्ड का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में आता है. यहां विकास कार्य बिल्कुल शून्य से शुरू करना पड़ता है. गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए गया नगर निगम ने 50 लाख रुपये दिया है. इसके साथ ही गली और नाली का निर्माण भी किया जाएगा.

"हर वार्ड में कच्ची सड़कों का पक्कीकरण किया जाएगा. इसके लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है. लगभग सभी वार्ड में रोड और गली-नाली के लिए 10 से 30 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. वार्ड नंबर 29 में गांव को शहर से जोड़ने के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं. मैंने वार्ड नंबर 29 के कई मोहल्लों का निरीक्षण किया. जहां नाली और सड़क नहीं बनी हुई थी उसकी मापी की गई है. इस क्षेत्र को विकसित किया जाएगा."- मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर, गया नगर निगम

बता दें कि गया नगर निगम में 2007 में कई वार्डों का गठन हुआ था. कई वार्डों में ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हो गए थे. ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची सड़कें हैं. नाली नहीं होने के चलते बारिश के दिनों में यहां जलजमाव हो जाता है. अब नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का पक्कीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही नाली और स्ट्रीट लाइट की सुविधा भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-Gaya News: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने लिया कोरोना का टीका, लोगों ने सराहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details