गया:शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. गया में एक दिन में एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमितमिल रहे हैं. नगर निगम पिछले चार दिनों से कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर शहर में सेनेटाइजेशन कर रही है. इसी क्रम में विष्णुपद मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में मेयर और डिप्टी मेयर ने खुद से सेनेटाइज किया. वहीं, कर्मियों ने मुहल्लों में जाकर फॉगिंग की.
ये भी पढ़ें...पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल
मेयर, डिप्टी मेयर ने खुद किया सेनेटाइजेशनदरअसल, गया नगर निगम पिछले साल से शहर को सेनेटाइज करने का काम कर रही है. इस साल भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गया नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर सहित नगर निगम के सभी आला अधिकारी सड़क पर उतरकर शहर को सेनटाइज करने में जुटे हुए हैं. गया शहर के स्टेशन रोड से सेनेटाइजेशन शुरू हुआ और पूरे शहर के मुख्य सड़कों को सेनेटाइज किया गया.