गया:राजधानी में मूसलाधार बारिश होने के बाद कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है. जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के संप हाउस पहुंचे. तो वहीं, तेजस्वी यादव ने भी जलजमाव वाले मुहल्ले का निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा ये प्राकृतिक आपदा से ज्यादा भ्रष्टाचार आपदा है.
बोले JDU सांसद- लालू राज में होश में नहीं थे तेजस्वी, वर्ना न करते ऐसी बातें - jdu bihar
जेडीयू नेता विजय मांझी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू जब भ्रष्टाचार करते थे. तब वो होश में नही थे. अभी पटना की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए जलजमाव हो रहा है.
गया सांसद सह जेडीयू नेता विजय मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 15 साल में जो विकास हुआ. तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार लगता है. जब लालू भ्रष्टाचार करते थे. तब वो होश में नही थे. अभी पटना की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए जलजमाव हो रहा है. साफ सफाई होने पर ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लालू के राज्य में जीटी रोड का खस्ताहाल था और यात्रा करना मुश्किल हो गया था.
कई इलाकों में जलजमाव
बिहार में मानसून सक्रिय है और पटना में गुरुवार रात हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राजधानी के राजेंद्र नगर, पुनाईचक सहित कई क्षेत्रों में जलजमाव हो चुका है. कई इलाकों में लोगों के घर में बारिश का पानी घुस गया है.