बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya MP विजय कुमार मांझी के बेटे की ब्रेन हेमरेज से मौत, पटना के IGIMS में चल रहा था इलाज - गया सांसद के बेटे की मौत

गया से जदयू के सांसद विजय कुमार मांझी के बेटे राजेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. पिछले दिनों वो घर में गिर गए थे. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी. गंभीर हालत में पटना के आईजीआईएमएस में राजेश कुमार का इलाज चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

गया सांसद के बेटे की ब्रेन हेमरेज से मौत
गया सांसद के बेटे की ब्रेन हेमरेज से मौत

By

Published : Jul 31, 2023, 10:08 AM IST

गया:बिहार के गया संसदीय क्षेत्र से जदयू के सांसद विजय कुमार मांझी के बेटे राजेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है. मौत की खबर फैलते ही सांसद और उनका परिवार शोक में डूब गया. बीती रात को पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान सांसद के बेटे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- JDU विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्घ मौत

ब्रेन हेमरेज से हुई मौत:जदयू के गया सांसद विजय कुमार मांझी के बेटे राजेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है. सांसद के बेटे की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. बताया जाता है कि बीते बुधवार को सांसद विजय कुमार मांझी के बेटे राजेश कुमार सिर के बल गिर गए थे. जिससे उनके सिर में चोटें आई थी. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया था.

IGIMS में इलाज के दौरान हुई मौत: पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में सांसद के बेटे का इलाज चल रहा था. रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई. सांसद के बेटे का शव आज उनके पैतृक गांव गया जिले के बाराचट्टी में पहुंचेगा. ब्रेन हेमरेज से सांसद के बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बाराचट्टी स्थित सांसद के आवास पर पहुंचने लगे और सांसद के बेटे की मौत पर दुख जताया है.

मिलनसार प्रवृत्ति के थे सांसद के बेटे: जानकारी के अनुसार राजेश कुमार अपने सांसद पिता विजय कुमार मांझी के कई कामों में मदद करते थे. घर के कई कामों का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर था. वहीं सामाजिक कामों में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. मिलनसार प्रवृत्ति के राजेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत होने के बाद लोग सन्न हैं. मृतक राजेश कुमार की उम्र करीब 40 वर्ष की बताई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details