गया :कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन लगने के बाद गरीबों के पास खाने के लाले पड़ गए है, ऐसे में देश भर में जनप्रतिनिधि आगे आकर लोगों की मदद कर रहे है. वहीं, गया के सांसद विजय मांझी लॉकडाउन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की मदद करने के बजाय घर में बैठे है. इस पर जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन कर रहा हूं.
'जनता भूख से त्राहिमाम कर रही है'
कोरोना वायरस महामारी में सरकार के कामो पर विपक्ष पार्टी अब सवाल उठाने लगी है. गया में विपक्षी दल कांग्रेस मगध क्षेत्र के प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने गया सांसद से सवाल पूछा है कि पूरे लॉकडाउन में जहां जनता भूख से त्राहिमाम कर रही है. वहीं, आप घर में एसी में बैठे है. दूसरा सवाल उन्होंने पूछा कि सिंदुआरी घटना में नवादा के सांसद पीड़ित के घर पहुंच गए, लेकिन गया के सांसद क्यों नहीं पहुंचे.
1. लॉकडाउन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में गरीबों को कैसे मदद पहुंचा रहे है.
जवाब- जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे है, उनकी समस्याओं को नोडल पदाधिकारी और आपदा विभाग को सूचित कर रहे है. साथ ही जन वितरण प्रणाली से अनाज वितरण को सुगम बनाने के लिए प्रयास किये है.