गयाःजिले की एक नाबालिगदुष्कर्म पीड़िता की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजन उसका शव लेकर घर लौटे और थाने में 5 नामजद अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज कराई. सभी अभियुक्त पीड़िता के गांव के ही हैं. पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
29 अगस्त की घटना
परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना 29 अगस्त की है. बच्ची सहेली की जन्मदिन में शामिल होने उसके घर गई थी. गांव के ही कुछ युवक उसे बहलाकर घर से बाहर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर उसे मृत समझकर बधार में फेंक दिया था.