गया:बिहार की धार्मिक नगरी गया (Religious City Gaya) में पितृपक्ष के दौरान पिंडदान चल रहा है. पितृपक्ष के दौरान गयाजी में देश-विदेश से श्रद्धालु पिंडदान करने आते हैं. इस साल कोरोना महामारी की वजह से पितृपक्ष के दौरान राजकीय मेला का आयोजन नहीं किया गया है. जिसकी वजह से पिंडदानियों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. वहीं जिला प्रशासन ने कहा था कि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, लेकिन पितृपक्ष के 10 दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को गया निगम प्रशासन ने विष्णुपद मंदिर में (Sanitization In Vishnupad Temple Area ) सैनिटाइजेशन का कार्य किया.
इसे भी पढ़ें : पितृपक्ष : गया में जीते जी लोग करते हैं खुद का पिंडदान, जानिए क्या है महत्व
दरअसल, पितृपक्ष के 10 दिनों तक कोविड से बचाव को लेकर विष्णुपद क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सतर्कता को लेकर कुछ कार्य नहीं किया. 10 दिनों के बाद निगम प्रशासन ने शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर ने सड़क पर उतरकर विष्णुपद क्षेत्र का सैनिटाइजेशन किया और पिंडदानियो के बीच मास्क का वितरण किया.