गया : बिहार के गया में मेयर गणेश पासवान-डिप्टी मेयर चिंता देवी ने छठ का व्रत किया है. किंतु श्रद्धा भाव ऐसी है कि छठ व्रत करने के बावजूद भी वे सड़कों की सफाई करने के लिए शहर के मोहल्ले में उतरे. नगर निगम के दर्जन भर छोटे-बड़े वाहनों के साथ मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव एवं हिंदू- मुस्लिम सभी पार्षद शहर की सफाई के लिए सड़कों पर उतरे.
''छठ का व्रत कर रहे हैं, लेकिन हमारी भावना है कि शहर को साफ सुथरा करें. इसलिए हम लोग सड़कों पर उतरे. छठ पवित्रता का पर्व है. ऐसे में हम सभी मिलकर नगर निगम के सभी 27 घाटों की सफाई बेहतर करने में जुटे हुए हैं. वहीं मोहल्ले की सड़कों को भी गंदगी से मुक्त किया जा रहा है.''- गणेश पासवान, मेयर, गया
गया में छठ को लेकर विशेष सफाई अभियान :नगर निगम के द्वारा शहर के सभी मोहल्ले में सफाई का काम छठ पर्व को देखते हुए तेज कर दिया गया है. वहीं, पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. इस काम में गया के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव समेत दर्जनों पार्षद जुटे हुए हैं. शनिवार को स्टेशन रोड से सफाई और पानी छिड़काव का अभियान शुरू किया गया, जो कि शहर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरा.
हिंदू-मुस्लिम सभी पार्षद सफाई में जुटे :हिंदू मुस्लिम सभी पार्षद छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए सफाई में जुट गए हैं. शनिवार को हिंदू मुस्लिम पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर के नेतृत्व में शहर में सड़कों पर उतरे और कई मोहल्ले में पानी का छिड़काव कर उसे साफ किया गया. इनका कहना है, कि छठ पर्व पवित्रता का पर्व है. इसे लेकर हम जितनी सेवा करें, वह काम होगा.