बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रद्धा हो तो ऐसी, गया में मेयर-डिप्टी मेयर ने किया छठ का व्रत, फिर भी शहर की सफाई के लिए सड़कों पर उतरे

कहते हैं छठ, आस्था का महापर्व है. ये बिहार वासियों के लिए सबसे बड़ा उत्सव का पर्व है. प्रदेश भर में इसकी छटा देखने को मिल रही है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा गया में देखने को मिला. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya Mayor Deputy Mayor
Gaya Mayor Deputy Mayor

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 6:32 PM IST

गया : बिहार के गया में मेयर गणेश पासवान-डिप्टी मेयर चिंता देवी ने छठ का व्रत किया है. किंतु श्रद्धा भाव ऐसी है कि छठ व्रत करने के बावजूद भी वे सड़कों की सफाई करने के लिए शहर के मोहल्ले में उतरे. नगर निगम के दर्जन भर छोटे-बड़े वाहनों के साथ मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव एवं हिंदू- मुस्लिम सभी पार्षद शहर की सफाई के लिए सड़कों पर उतरे.

''छठ का व्रत कर रहे हैं, लेकिन हमारी भावना है कि शहर को साफ सुथरा करें. इसलिए हम लोग सड़कों पर उतरे. छठ पवित्रता का पर्व है. ऐसे में हम सभी मिलकर नगर निगम के सभी 27 घाटों की सफाई बेहतर करने में जुटे हुए हैं. वहीं मोहल्ले की सड़कों को भी गंदगी से मुक्त किया जा रहा है.''- गणेश पासवान, मेयर, गया

गया में छठ को लेकर विशेष सफाई अभियान :नगर निगम के द्वारा शहर के सभी मोहल्ले में सफाई का काम छठ पर्व को देखते हुए तेज कर दिया गया है. वहीं, पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. इस काम में गया के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव समेत दर्जनों पार्षद जुटे हुए हैं. शनिवार को स्टेशन रोड से सफाई और पानी छिड़काव का अभियान शुरू किया गया, जो कि शहर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरा.

हिंदू-मुस्लिम सभी पार्षद सफाई में जुटे :हिंदू मुस्लिम सभी पार्षद छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए सफाई में जुट गए हैं. शनिवार को हिंदू मुस्लिम पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर के नेतृत्व में शहर में सड़कों पर उतरे और कई मोहल्ले में पानी का छिड़काव कर उसे साफ किया गया. इनका कहना है, कि छठ पर्व पवित्रता का पर्व है. इसे लेकर हम जितनी सेवा करें, वह काम होगा.

'आम लोग भी जागरूक हो जाएं, यही है मकसद' :इस मौके पर मेयर गणेश पासवान और डिप्टी में चिंता देवी ने कहा कि हम दोनों ने व्रत किया है. पर आस्था के पर्व पर सफाई के लिए खुद निकले हैं. वहीं इस काम में पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव भी बड़ा साथ दे रहे हैं. मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी 27 छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है. रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पूरी कोशिश हो रही है कि छठ व्रत करने वाले साफ सफाई के बीच भगवान भास्कर की आराधना करें, छठी मैया की पूजा करें.

ये भी पढ़ें :-

गया में छठ को लेकर 19 और 20 नवंबर को कई स्थानों पर बदल जाएंगे रूट, जान लें कैसे करें यात्रा

गया में छठ घाटों पर विधि व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा, ड्रोन से रखी जाएगी नजर, सुरक्षा बलों की रहेगी तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details