गया: नगर निगम कोविड-19 से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में कोरोना काल में गया नगर निगम ने मृतकों के परिजनों को बड़ी राहत दी है. कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कारके लिए लकड़ी से लेकर कफन तक सभी सामग्री गया नगर निगम परिजनों को मुफ्त में दे रहा है. आज गया नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर गया नगर निगम की सेवाओं के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें :यूपी में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, साथ में ले जाने होंगे ये सामान
अंतिम संस्कार के लिए वसूली जा रही थी मनमानी रकम
आपको बता दें कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती शवों के अंतिम संस्कार के लिए मनमाना पैसा वसूला जा रहा था. जिसके बाद बिहार सरकार द्वारा मुफ्त में अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में नगर निगम ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए शवदाह के लिए पूरी सामग्री निशुल्क देने का निर्णय लिया. इसके लिए गया नगर निगम ने श्मशान घाट के पास कंट्रोल रूम बनाया है.
संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़ा है नगर निगम
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान में निशुल्क व्यवस्था की गई है. निगम अंतिम संस्कार में 9 हजार और मैयत के कफन-दफन के लिए 8850 रुपये खर्च कर रहा है. अपने भाई का शवदाह करने आए सुशील कुमार ने बताया कि नगर निगम ने पहल करते हुए अंतिम संस्कार के लिए सभी सामग्री निशुल्क दिए हैं. इस विपदा की घड़ी में गया नगर निगम अच्छा काम कर रहा है.