गयाःतीन कृषि कानून (Three Farm Laws) के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का एलान किया था.लेकिनशहर मेंइन दिनों पितृपक्ष के दौरान विभिन्न राज्यों से हजारो पिंडदानी आ रहे हैं. पिंडदानियों को बंद के दौरान असुविधा नहीं हो इसीलिए बन्द समर्थकों ने गया शहर को बंद मुक्त रखा था. हालांकि बंद समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रतिरोध मार्च निकाला और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः'भारत बंद' का राजधानी में मिलाजुला असर, RJD-कांग्रेस ने की केंद्र से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
दरअसल सनातन पञ्चाङ्ग के अनुसार पितृपक्ष प्रतिपदा शुरू होते ही गया में देश- विदेश श्रदालु गया जी में पिंडदान करने पहुंचते हैं. इस साल भी भारी संख्या में पिंडदानी गया में पहुंचे हैं. वहीं, भारत बंद के दौरान गया में किसान विरोधी काले कानून को निरस्त कराने, डीजल-पेट्रोल, घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी, कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ विपक्ष के लोग सड़क पर उतरे. बंद समर्थकों ने शहर को बंद से मुक्त रखा था.
जिले में कांग्रेस, राजद और वामदल के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मगध क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने बताया कि गया पूरे विश्व में अतिथि देवो भवः के लिए प्रसिद्ध है. गया जी में आये पिंडदानी हमारे अतिथि हैं, उन्हें किसी तरह का परेशानी नहीं हो इसके लिए गया शहर को बंद से मुक्त रखा गया है. कांग्रेस जिला इकाई ने जिला के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पिंडदान के लिए जानेवाले किसी भी वाहन को रोका नहीं जाए.