गया : जदयू नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि नगर निगम विष्णु श्मशान घाट पर अपने ही आदेश का उल्लंघन करते हुए फल्गु नदी में कोरोना से मरे लोगों का दाह संस्कार करवा रहा है. जबकि करोड़ों की लागत से प्रदूषण रहित 10 शवदाह मशीन बनकर तैयार है. इसके बावजूद निगम शवदाह फल्गु नदी में दाह संस्कार करवा रहा है. जल्द से जल्द प्रदूषण रहित शवदाह मशीनों को चालू किया जाए.
ये भी पढ़ें :गया नगर निगम अब कचरा का करेगा निष्पादन, मेयर ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
जदयू नेता लालजी प्रसाद ने गया नगर निगम की लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि तैयार प्रदूषण मुक्त चिमनी वाला दाह संस्कार यंत्र उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. गया नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि शव का दाह संस्कार फल्गु नदी में करने पर दंडित किया जाएगा.