बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जदयू नेता ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, प्रदूषण रहित दाह संस्कार मशीन चालू करने की मांग की - गया का ताजा समाचार

जदयू नेता लालजी प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोरोना से मरे लोगों का दाह संस्कार फल्गु नदी में करने पर रोक लगाये जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदूषण रहित शवदाह मशीन को जल्द चालू कराने की भी मांग की.

जदयू नेता ने सीएम को लिखा पत्र
जदयू नेता ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : May 24, 2021, 12:53 PM IST

गया : जदयू नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि नगर निगम विष्णु श्मशान घाट पर अपने ही आदेश का उल्लंघन करते हुए फल्गु नदी में कोरोना से मरे लोगों का दाह संस्कार करवा रहा है. जबकि करोड़ों की लागत से प्रदूषण रहित 10 शवदाह मशीन बनकर तैयार है. इसके बावजूद निगम शवदाह फल्गु नदी में दाह संस्कार करवा रहा है. जल्द से जल्द प्रदूषण रहित शवदाह मशीनों को चालू किया जाए.

ये भी पढ़ें :गया नगर निगम अब कचरा का करेगा निष्पादन, मेयर ने किया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
जदयू नेता लालजी प्रसाद ने गया नगर निगम की लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि तैयार प्रदूषण मुक्त चिमनी वाला दाह संस्कार यंत्र उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. गया नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि शव का दाह संस्कार फल्गु नदी में करने पर दंडित किया जाएगा.

प्रदूषण रहित दाह संस्कार मशीन

प्रदूषण मुक्त शवदाह मशीन बनकर
जदयू नेता लालजी प्रसाद ने बताया कि नगर निगम अपने ही आदेश की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया है कि फल्गू नदी हिंदुओ की पवित्र नदी हैं. इस नदी को प्रदूषित किया जा रहा है. प्रदूषण मुक्त शवदाह मशीन बनकर तैयार हो गया है. इसके बावजूद इन मशीनों का उदघाटन नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें :पूर्व मुख्यमंत्री की बहू को है बाइक चलाने का बेहद शौक, लालू की बेटी से 'वॉर' की वजह से हो रही है चर्चा

बता दें कि हाल में प्रदूषण मुक्त शव दाह यंत्र के कार्यों का निरीक्षण मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने किया था. इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कुछ कामी बाकी है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसे जल्द चालू किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details