बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: DM ने कोरोना को लेकर क्षेत्र का किया दौरा, अनुपस्थित SDO का वेतन रोका - आरटीपीएस काउंटर

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन का पालन सही से हो इसको लेकर डीएम अभिषेक सिंह ने कई क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

gaya
gaya

By

Published : Apr 23, 2020, 11:38 PM IST

गया: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय नीमचक बथानी में नए राशन कार्ड के लिए किए जा रहे डाटा एंट्री कार्य का जायजा लिया. इस दौरान एएसडीओ को कार्य क्षेत्र में नहीं रहने पर डीएम ने फटकार लगाते हुए अगले आदेश तक वेतन को रोक दिया है.

अनुपस्थिति SDO पर कार्रवाई के निर्देश

सरकार के निर्देश पर बन रहा राशन कार्ड

डीएम ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे, उन आवेदनों की समीक्षा के बाद लाभुक की श्रेणी में जो भी आवेदक नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिए गए हैं उनका राशन कार्ड बनाया जाना है. नए राशन कार्ड बनाने का काम सभी अनुमंडल में कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने किया गहन निरीक्षण

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के लिए कार्यपालक सहायक के डाटा एंट्री प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप देखा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस कार्य में लगे हुए कार्यपालक सहायकों की संख्या और एक कार्यपालक सहायक का प्रतिदिन बनाया जा रहा नया राशन कार्ड के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 25 कार्यपालक सहायक नए राशन कार्ड की डाटा एंट्री में लगे हुए हैं. खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है.

DM ने जन वितरण प्रणाली का लिया जायजा

लाभुक को जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश

इस दौरान अभिषेक सिंह ने ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने और दो शिफ्ट में कार्य करवाने का निर्देश दिया ताकि जल्द से जल्द लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत किया जा सके. वहीं एएसडीओ नीमचक बथानी धर्मेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए. उन्हें राशन वितरण की निगरानी और बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण का जिम्मा दिया गया था.

जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

डीएम ने एएसडीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि पदाधिकारी की कोई छुट्टी नहीं होती. आपको प्रत्येक दिन कार्यालय में रहना होगा. जिलाधिकारी ने एएसडीओ नीमचक बथानी से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्देश का पालन न करने वाले पदाधिकारियों की शिकायत करें. इस तरह की आपदा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

राजगीर बॉर्डर का निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने सबरहदा राजगीर बॉर्डर का निरीक्षण किया. वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान डीएम ने पूछा कि प्रत्येक दिन लगभग कितने वाहन गुजर रहे हैं. बताया गया कि प्रत्येक दिन लगभग 50 से 60 वाहन आवाजाही करते हैं. इसके साथ ही प्रत्येक वाहन और साइकिल सवार का नाम, पता एवं नंबर नोट किया जाता है.

सीमा से आवाजाही करने वालों पर पाबंदी

बिना पास वाहन पर रोक

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि बिना पास के कोई भी प्राइवेट वाहन सीमा पार करने की कोशिश करता है तो उसे रोक दें. इसके साथ ही नालंदा, मुंगेर, सिवान जैसे जिलों से गुजरकर अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की जांच की जाए. इसके बाद ही प्रवेश करने दिया जाए. उसी समय जिला कंट्रोल रूम को सूचना देकर को क्वॉरेंटाइन करवाया जाए.

बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित

अभिषेक सिंह ने सीमावर्ती इलाके के जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करे. यदि प्रवेश करता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं अपने पूरे गांव को भी सुरक्षित रखें. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नीमचक बथानी क्षेत्र में पर्याप्त माईकिंग करवाते रहें.

जिलाधिकारी ने कई इलाकों का किया निरीक्षण

लोगों को करें जागरूक

इस क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और मास्क पहनकर चलने का निर्देश दिया गया. कहा गया है कि एक आदमी दूसरे आदमी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहे. बिना किसी काम के अनावश्यक रूप से रोड पर न घूमें. अपने हाथ को अच्छी तरह से खाने के पहले या कहीं बाहर से आने के बाद साबुन से धोते रहें. बॉर्डर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को प्रत्येक दिन पानी टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सेनेटाइजर, मास्क एवं पंखा लगाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया.

24 घंटे ड्यूटी करेंगे दंडाधिकारी

डीएम ने कहा कि बॉर्डर पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी 24 घंटे ड्यूटी करेंगे. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बॉर्डर पर समुचित व्यवस्था कराएं. टेंट लगाकर अस्थाई रूम बनाएं. इसके बाद उन्होंने अतरी प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के दुकान का जायजा लिया. वहीं उन्होंने मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत अरई पंचायत से सटे नालंदा बॉर्डर का जायजा लिया. वहां पर भी सेनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क एवं पंखे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बैरिकेडिंग मजबूती से करने का भी निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details