बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने जागरुकता रथों को किया रवाना, कोरोना के खिलाफ लोगों को करेंगे जगरूक - awareness

गया जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज जिलाभर में 40 जागरुकता रथों को रवाना किया है. इनका उदेश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना होगा

gaya
डीएम ने रवाना किया जागरूकता रथ

By

Published : Apr 15, 2021, 3:10 AM IST

गया: बिहार की धार्मिक राजधानी माने जानेवाली गयामें कोरोना संक्रमण अपने पांव तेजी से पसार रहा है. ऐसे में जिला प्रशासनने कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने को लेकर कमर कसी है. जिले के जिलाधिकारी ने इस ओर कदम बढ़ाते हुए बुधवार को जागरुकता रथ को जिले भर में रवाना किया है. गया जिले में कोविड-19 के संक्रमण को कम करने तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें:गया में कोरोना बरपा रहा कहर, मिले 528 नए संक्रमित

डीएम ने मीडिया के जरिए की लोगों से अपील
बुधवार को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक सिंहने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे की जानकारी देना आवश्यक है. प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अतिरिक्त बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. डीएम ने मीडिया के माध्यम से जिले के लोगों से अपील की कि वे मास्क पहन कर ही बाहर निकले, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तथा अपने हाथ को नियमित रूप से साफ करते रहे.

डीएम ने कहा - लोगों का जागरूक होना जरूरी
इस दौरान डीएम ने बताया कि इस आज जो जागरूकता रथरवाना किया गया है उसके ज​रिए विशेष करके लोगों को कोरोना से बचाव और इससे सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि गया सहित राज्य के लगभग सभी जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में गों को अपने स्वास्थ्य के बारे में, अपने परिवार एवं समाज को लेकर इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाना आवश्यक है. जागरूकता राथ में लगे माइक के द्वारा लोगों को करोना के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु आवश्यक संदेश दिए जा रहे हैं.

40 और रथ किए गए रवाना
बताते चलें कि गया शहर के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए 40 अन्य रथों को भी रवाना किया गया है. जो विभिन्न अनुमंडल और प्रखंडो में कोरोना से बचाव और इससे सुरक्षा को लेकर प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरुक करेंगे. रथ में वीडियो और ऑडियो के माध्यम से लोगो को कोरोना से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details