गया:जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया की मधुमाला कुमारी ने दसवीं की परीक्षा में पूरे बिहार में 10वां रैंक हासिल किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में वे राज्यभर में दसवीं टॉपर बनी हैं. एक साधारण से परिवार की मधुमाला कुमारी की इस उपलब्धि से पूरा जिला गौरवान्वित है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने छात्रा को पत्र भेजकर उसे शुभकामनाएं दी और उसकी मेहनत को सराहा है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: राज्यभर में 10वां रैंक हासिल करने वाली मधुमाला को DM ने दी शुभकामनाएं
बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में राज्यभर में 10वां रैंक प्राप्त करने वाली गया की मुधबाला को डीएम अभिषेक सिंह ने शुभकामना संदेश भेजा है. डीएम ने छात्रा की मेहनत और सफलता की सराहना की.
डुमरिया निवासी उदय कुमार की बेटी मधुबाला कुमारी शिवनगर देवचंद डीह नंदई के किसान उच्च विद्यालय की छात्रा है.डुमरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति कुमारी और अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने मधुमाला के घर जाकर उसे फूलों का गुलदस्ता देकर देकर सम्मानित किया. साथ ही गया जिलाधिकारी की ओर से भेजे गया शुभकामना संदेश भेंट किया.
डीएम ने भेजा शुभकामना संदेश
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टॉपर मधुबाला कुमारी का मनोबल ऊंचा रखने के लिए सुखद, समृद्ध और सफल जीवन की कामना की है. साथ ही उसके भावी जीवन में कामयाब होने की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर किसान उच्च विद्यालय, शिवनगर देवचंद डीह नंदई डुमरिया के विद्यालय सचिव सह पूर्व प्रमुख रामचंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे. सभी ने कहा कि अपनी इस सफलता से मधुबाला ने नक्सल उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ संपूर्ण समाज को भी एक संदेश दिया है.