बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना वैक्सीन पूरी तरह है सुरक्षित, अफवाहों पर लोग ना दें ध्यान'

बिहार में जिला स्तर से कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में जिलाधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. गया डीएम अभिषेक सिंह ने समीक्षा बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर....

gaya
गया जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Jan 13, 2021, 12:56 PM IST

गया: 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्य की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ''कोविड का टीकाकरण सुरक्षित है,अफवाहों में लोग ना पड़ें''.

अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा अभी तक 19956 लोगों ने एप्प में पंजीकृत करवाया है. ये सभी प्रथम चरण के लाभुक हैं. गया जिले में 12 सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं और दो निजी अस्पताल में कोविड वेक्सीनेशन होगा. वैक्सीन की पूरी प्रामाणिकता है. इसको लेकर कोई अफवाह फैलाएगा, तो उस पर सख्त कारवाई की जाएगी.

जिला अधिकारी ने की बैठक

''प्रत्येक दिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण किए जाने वाले लोगों को पूर्व चिन्हित किया जाएगा. यह टीकाकरण पंजीकृत लोगों को ही दिया जाएगा. टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है. किसी प्रकार के टीकाकरण संबंधित जटिलता के लिए एइएएफआई मौजूद है. टीकाकरण के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के सभी स्थलों पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद होंगे. टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार के अफवाहों को लेकर जिला नियंत्रण को सूचना दी जाए''.- अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी

वैक्सीन को रखने की पूरी तैयारी
गया जिले में वेक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स के साथ ही कोषांग का गठन किया है. जिले में वेक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन हुआ था जिसमें वैक्सीन स्टोरेज से लेकर लाभुक को टीकाकरण करने तक की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है. जिले में अभी तक कोविड वेक्सीनेशन नहीं आयी है लेकिन वैक्सीन को रखने की पूरी तैयारी मुकम्मल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details