बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: DM ने हेलमेट बांटकर चलाया जागरुकता अभियान, लोगों की लगी भीड़ - रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बोधगया और जापानी संस्था आमला की ओर से किया गया. गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान महाबोधि मंदिर और मगध विश्वविद्यालय थाना के पास लगभग 50-50 निशुल्क हेलमेट राहगीरों के बीच बांटे गए.

निशुल्क हेलमेट बांटकर चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 12, 2019, 10:57 PM IST

गया: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में लोगों को निशुल्क हेलमेट बांटकर जागरुकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बोधगया और जापानी संस्था आमला की ओर से किया गया. कार्यक्रम के दौरान महाबोधि मंदिर और मगध विश्वविद्यालय थाना के पास लगभग 50-50 निशुल्क हेलमेट राहगीरों के बीच बांटे गए. मौके पर हेलमेट लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

'बांटा गया एक सौ हेलमेट'
रोटरी क्लब ऑफ बोधगया के सदस्य आनंद विक्रम ने कहा कि बोधगया में रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम में मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ बोधगया और जापानी संस्था की ओर से एक सौ हेलमेट बांटा गया है. लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर आगे भी यह जागरुकता अभियान जारी रहेगा.

डीएम ने निशुल्क हेलमेट बांटकर चलाया जागरूकता अभियान

'सड़क सुरक्षा के प्रति लोग हैं जागरूक'
वहीं, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि लोगों को नए नियमों की संपूर्ण जानकारी देने और रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है. यहां उपस्थित भीड़ बता रही है कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति कितने जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि जापानी संस्था और रोटरी क्लब का यह प्रयास काफी सराहनीय है. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि बोधगया के बाद अभियान गया शहर में भी चलाया जाएगा.

निशुल्क हेलमेट बांटते जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details