बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया डीएम ने शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण - अधिकारियों को दिए निर्देश

गया जिलाधिकारी ने शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था का जायजा लिए. और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 3, 2021, 3:42 AM IST

गया:ज़िला पदाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर(डीसीएचसी) का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका ईलाज़, डॉक्टरों की उपस्थिति, खानपान, दवा, ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. साथ ही जिला पदाधिकारी ने हटिया मोहल्ला स्थित कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निदेश दिए.

मरीजों से ली जानकारी
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती सिम्प्टोमैटिक मरीज के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने भर्ती मरीजों से चिकित्सकों द्वारा ईलाज़ के बारे में पूछा. साथ ही दवा एवं खानपान के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया. अस्पताल में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. जिला पदाधिकारी ने लगभग सभी बेड पर लगे ऑक्सीजन पाइपलाइन को चालू कर देखा. उन्होंने निर्देश दिया कि समय समय पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें. जिला पदाधिकारी को प्रभारी उपाधीक्षक डॉ० उदय कुमार ने बताया कि कोरोना के 11 मरीज यहां भर्ती हैं. यहां 23 बेड पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता की सुविधा है.

इसे भी पढ़े: मुर्दा सिस्टम, दलालों का जंजाल, कैसे होगा अंतिम संस्कार ? देखिए जमीनी हकीकत 'ऑपरेशन मसान'
कोविड हेल्थ सेंटर का लिया जायजा
जिला पदाधिकारी ने एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, शेरघाटी स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर जाकर वहां के व्यवस्था का निरीक्षण किया. बताया गया कि यहां 70 बेड पूरी तरह तैयार है, जिसमें ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. जिला पदाधिकारी द्वारा यहां भर्ती मरीजों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. सबों ने कहा कि अच्छी व्यवस्था है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 70 बेड पूरी तरह तैयार रखे ताकि कम गंभीर मरीजो को यहां भर्ती किया जा सके. उन्होंने लोगों से अपील किया कि शेरघाटी, टिकारी, नीमचक बथानी सहित 4 अन्य डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर हैं. जहाँ ऑक्सिजन सहित ईलाज़ की अच्छी व्यवस्था है. इस केंद्र में कम गंभीर मरीज़ों यथा जिनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 94 के बीच है वैसे मरीजो को यहां रखा जा सकता है. सभी व्यवस्था उपलब्ध है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इस डीसीएचसी में 27 ऑक्सीजन फ्लो मीटर उपलब्ध हैं. जिनका उपयोग किया जा सकता है.
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
जिला पदाधिकारी ने प्रभारी उपाधीक्षक को निदेश दिया कि शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल एवं डीसीएचसी की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त रखे ताकि आने वाले समय मे आवश्यक्तानुसार यहां मरीज भर्ती हो सके. जिला पदाधिकारी ने शेरघाटी बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले बसों के यात्रियों की कोरोना जांच को और अधिक प्रभावी बनाने का निदेश दिया. साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहनों में सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़े: प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का होगा टीकाकरण, CM नीतीश ने फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में किया शामिल

उपस्थित रहे अधिकारी
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details