गया:जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बच्चों को होने वाले बीमरी चमकी बुखार (एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम) और जापानी बुखार (जैपनीज एन्सेफलाइटिस) से बचाव और सुरक्षा के संबंध में बैठक बुलायी. वहीं, इसे लेकर अधिकारियों और चिकित्सकों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में बचाव और इसे लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर काफी जोर दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना
80 प्रतिशत बच्चों को लगाया जा चुका है टीका
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने डीएम को बताया कि जिले के 80 प्रतिशत बच्चों को चमकी बुखार और जपानी बुखार से बचाने के लिए टीका लगाया जा चुका है. वहीं, बाकी बचे हुए 20 फिसदी बच्चों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर ली गयी है, जल्द ही उन्हें भी टीकाकृतकर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिले में 15,000 डोज उपलब्ध है, यह टीका 9 माह के बच्चों को पहली खुराक और 16 से 24 माह के बच्चो को दूसरी खुराक दी जाएगी.
साल 2019 में 13 बच्चे चमकी बुखार से मरे थे
बैठक में बताया गया कि साल 2019 में एईएस यानी चमकी बुखार के 54 मामले मिले थे. जिसमें 13 बच्चो की मृत्यु हुई थी. जेई यानी जापानी बुखार के 12 मामलों में से 2 की मृत्यु हुई थी. वहीं, 2020 में जेई के 6 मामले पाए गए, जिनमे से 1 बच्चे की मृत्यु हो गयी थी.