गया: बिहार के सीएम नीतीश कुमार बार-बार जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हैं और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की चेतावनी भी दी जाती है लेकिन इसका असर होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे ही कई मामले गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम(Gaya DM Dr Thiyagarajan SM) के जनता दरबार में सामने आया. डीएम के जनता दरबार में फरियादियों ने विभिन्न विभागों की शिकायत की. फरियादी ने कहा कि सर अधिकारी हमारा काम नहीं करते हैं. काम के बदले पैसे मांगे जाते हैं. यह सुनते ही डीएम को गुस्सा ( DM Dr Thiyagarajan SM Got Angry) आ गया और शिकायतकर्ता को लेकर डीएम विभाग पहुंच गए. डीएम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया.
पढ़ें- प्रदर्शनकारी नर्सिंग छात्राओं पर भड़के बेगूसराय DM...कहा.. सबको कर देंगे सस्पेंड
डीएम ने अधिकारियों को लगायी फटकार:दरअसल गया के डीएम जनता दरबार में आने वाले मामले को काफी गंभीरता से लेते हैं. यही वजह थी कि वे शिकायत के साथ ही शिकायतकर्ता को भी लेकर संबंधित विभागों में पहुंचने लगे. इस दौरान कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई गयी. इस दौरान एक शिकायतकर्ता ने जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के सामने कहा कि उसकी शिकायत को लेकर अधिकारी कहते हैं कि काम नहीं होगा. वह पिछले 3 महीनों से विभाग के चक्कर लगा रहा है. लेकिन अधिकारी नहीं सुनते हैं और कहते हैं कि काम नहीं होगा. बिना पैसे के काम नहीं होता है.
"सब हो चुका है. मेरे पास कुछ पेंडिंग नहीं है. कल्याण विभाग का जब सब काम हो गया था तो फिर लोग क्यों घूम रहे हैं? काम रुकना नहीं चाहिए देख लीजिए."- डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, गया
"सर हम कब से घूम रहे हैं. अधिकारी बोलते हैं यहां कोई काम बिना पैसे के नहीं होता है."- फरियादी
जल्द से जल्द कामों को करने का आदेश: जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश: समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार के बाद जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. वहीं डीएम डॉ त्यागराजन ने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों को जल्द निष्पादन करने को कहा. डीएम ने कई कार्यालयों में पंजीयन रजिस्टर को भी चेक किया. औचक निरीक्षण करने से कई कार्यालयों में कर्मचारियों- अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं कई कार्यालयों में कुछ ऐसे लोग भी पाए गए जिनका वहां कुछ काम नहीं था. इसपर भी डीएम ने कर्मचारियों से पूछताछ की.
ससमय काम नहीं करने की मिला कई शिकायतें :निरीक्षण के दौरान कई व्यक्तियों ने जिला पदाधिकारी से दफ्तरों में ससमय काम नहीं करने की भी शिकायत की. जिसे डीएम ने काफी गंभीरता से लिया. इस तरह की शिकायत वाले अधिकारियों को वार्निंग भी दी. संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों को जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया.