बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बोले डीएम - जिले में नहीं है PPE किट की कमी, डॉक्टरों को उपलब्ध कराये गये किट

हाल में गया शहर से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक निजी जांच घर में डॉक्टर हेलमेट पहनकर काम कर रहे थे. डॉक्टर से पूछने पर बताया गया कि शहर में मास्क और पीपीई किट नहीं है. इसलिए मजबूरी में हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं.

gaya
gaya

By

Published : Apr 21, 2020, 12:07 AM IST

गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले में चिकित्सकों के इस्तेमाल के लिये पीपीई किट की कमी नहीं है. गया के सहायक औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह ने भी जानकारी देते हुये कहा कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है.

बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा पहने जाने वाले पीपीई किट की उपलब्धता को लेकर हमेशा चर्चा होती रही है. एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है. लेकिन गया डीएम ने साफ कर दिया है कि जिले में इस किट की कोई कमी नहीं है. बता दें कि मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 4 तथा विवेक जांच केंद्र को 2 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है. 20 अप्रैल 2020 तक आज भी उनके पास 136 पीपीई किट उपलब्ध हैं.

गया डीएम
कई डॉक्टरों को उपलब्ध कराई गई पीपीई किट
अब तक जिन चिकित्सकों एवं क्लीनिक्स को पीपीई किट्स की आपूर्ति की गई है, उनमें डॉ रतन कुमार (प्रोफेसर कॉलोनी) को 60, आर्टेमिस हार्ट सेंटर को 11, एम्स हॉस्पिटल को 6, विश्व विजय सिंह (रेलवे) को 5, डॉक्टर उमेश वर्मा (जेल रोड) को 3, डॉ अजय कुमार वर्मा (रानीगंज) को 2, डॉक्टर मनोज कुमार (सर्किट हाउस) को 2, डॉ बीके वर्मा (बोधगया) को 2, डॉक्टर आरबी सिंह (कालीबाड़ी) को 1, डॉक्टर शिव बचन सिंह (तुलसी मार्केट) को 1, डॉक्टर देवेश सिन्हा (काली पोखर) को 1, डॉक्टर दिव्यानी सिन्हा (सर्किट हाउस) को 1 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है.

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
हाल में गया शहर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक निजी जांच घर में डॉक्टर हेलमेट पहनकर काम कर रहे थे. डॉक्टर से पूछने पर बताया गया कि शहर में मास्क और पीपीई किट नहीं है इसलिए मजबूरी में हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details