गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले में चिकित्सकों के इस्तेमाल के लिये पीपीई किट की कमी नहीं है. गया के सहायक औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह ने भी जानकारी देते हुये कहा कि गया में पीपीई कीट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. यहां पीपीई कीट की कोई कमी नहीं है.
गया: बोले डीएम - जिले में नहीं है PPE किट की कमी, डॉक्टरों को उपलब्ध कराये गये किट - Gaya has no shortage of PPE kit
हाल में गया शहर से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक निजी जांच घर में डॉक्टर हेलमेट पहनकर काम कर रहे थे. डॉक्टर से पूछने पर बताया गया कि शहर में मास्क और पीपीई किट नहीं है. इसलिए मजबूरी में हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा पहने जाने वाले पीपीई किट की उपलब्धता को लेकर हमेशा चर्चा होती रही है. एएनएमएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा हमेशा पीटीई किट के अभाव का रोना रोया जाता है. लेकिन गया डीएम ने साफ कर दिया है कि जिले में इस किट की कोई कमी नहीं है. बता दें कि मेडिसिन एवं सर्जिकल गुड्स के थोक विक्रेता कृपा इंटरप्राइजेज, मुरारपुर के स्टॉक में 18 अप्रैल 2020 को 150 पीपीई किट उपलब्ध थे, जिनमें से डॉक्टर प्राणेश कुमार को 10, डॉ यशीशरण सिन्हा को 4 तथा विवेक जांच केंद्र को 2 पीपीई किट की आपूर्ति की गई है. 20 अप्रैल 2020 तक आज भी उनके पास 136 पीपीई किट उपलब्ध हैं.
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
हाल में गया शहर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक निजी जांच घर में डॉक्टर हेलमेट पहनकर काम कर रहे थे. डॉक्टर से पूछने पर बताया गया कि शहर में मास्क और पीपीई किट नहीं है इसलिए मजबूरी में हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी ली.