गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी गया: बिहार के गया में नवनिर्वाचित मेयर और डिप्टी मेयर के पद का शपथ ग्रहण समारोह (Mayor swearing in ceremony in Gaya) गया समाहरणालय में संपन्न कराया गया. इस दौरान सभी वार्ड पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई. गया जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई.
पढ़ें-मैला ढोने वाली महिला बनीं गया की डिप्टी मेयर, पूर्व सीएम मांंझी की बेटी को मिली मात
डिप्टी मेयर चिंता देवी नहीं पढ़ पाईं शपथ पत्र:वहीं, शपथ ग्रहण में कम पढ़ी-लिखी नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर चिंता देवी लड़खड़ा गईं. शपथ ग्रहण पत्र को वे पढ़ने में असहज दिख रहीं थीं. डीएम डॉक्टर त्यागराजन ने कहा कि मैं बोलूंगा, आप दोहराइए. इस तरह डीएम ने पत्र पढ़ा और डिप्टी मेयर चिंता देवी ने उसे बोल कर दुहराया. इस तरह से शपथ ग्रहण समारोह डिप्टी मेयर चिंता देवी का हुआ. वहीं, वार्ड पार्षदों ने एक सुर में शपथ ग्रहण किया. गया मेयर वीरेंद्र कुमार ने भी पद की शपथ ली.
मैला ढोने वाली महिला चिंता देवी बनी हैं डिप्टी मेयर: मैला ढोने वाली महिला चिंता देवी गया की डिप्टी मेयर बनीं हैं. चिंता देवी पहले सफाई कर्मी थीं और रिटायर होने के बाद वह सब्जी बेचने का भी काम करती थीं. इस बीच वह डिप्टी मेयर पद के लिए खड़ी हुई थीं और जीतने में कामयाब रहीं. इस तरह चिंता देवी गया की डिप्टी मेयर बनी हैं.
मेयर-डिप्टी मेयर और 52 वार्डों के पार्षदों ने ली शपथ:गया नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर-डिप्टी मेयर के अलावे 52 वार्ड पार्षदों ने शपथ ली. मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी के अलावे सभी 52 पार्षदों ने शपथ लिया. एक वार्ड का चुनाव प्रत्याशी के निधन के कारण स्थगित हो गया था. इस तरह 53 वार्डों से 52 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.