बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EVM स्ट्रांग रूम में हुआ बंद, DM बोले- CISF का होगा कड़ा पहरा

ईवीएम को जिलाधिकारी, चुनाव पर्यवेक्षक, सदर एसडीओ और प्रत्याशी की मौजूदगी में सील किया गया है. ​​​​​​​हर रोज सदर एसडीओ एक बार आकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे.

ईवीएम की सुरक्षा में लगे जवान

By

Published : Apr 12, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 7:40 AM IST

गयाः लोकसभा के पहले चरण का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. गया लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए गया कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा दो स्तरीय है. अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ और स्ट्रांग रूम के बाहर की सुरक्षा बिहार पुलिस के हवाले होगी. ईवीएम को जिलाधिकारी, चुनाव पर्यवेक्षक, सदर एसडीओ और प्रत्याशी की मौजूदगी में सील किया गया है. स्ट्रांग रूम की इंटरनल सुरक्षा सीआईएसएफ और बाह्य यानी स्ट्रांग रूम के परिसर की सुरक्षा बिहार पुलिस के जिम्मे है. इसके साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.

स्ट्रांग रूम की जानकारी देते डीएम अभिषेक सिंह

सख्त सुरक्षा के बीच ईवीएम
देर रात तक 6 विधानसभा का ईवीएम मशीन वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया. शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी और सदर एसडीओ ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी ईवीएम देर रात तक आ गए थे. रात में सारे ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
हर रोज सदर एसडीओ एक बार आकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे. ईवीएम की निगरानी के लिए अगर किसी प्रत्याशी के प्रतिनिधि रहना चाहते हैं, तो उनके लिए व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Apr 13, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details