बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ANMMCH में अधिकारियों पर कोरोना का कहर, अधीक्षक और कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी हुए पाॅजिटिव

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना को मरीजों का संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब अस्पताल के अधीक्षक और कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Gaya
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : Apr 21, 2021, 2:40 AM IST

गयाःजिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे मे जिले में पूरे मगध क्षेत्र के कोविड मरीजोके लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाया गया है. लेकिन इसी बीच अस्पताल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस अस्पताल के अधीक्षक और कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी दौनों ही कोरोना संक्रमित हो गए है. इन दोनों अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में कोरोना जांच से लेकर इलाज तक पर असर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेः गया के अस्पताल में पहुंचे कोविड मरीज के बेटे ने कहा- यहां इलाज नहीं, मृत्युदंड मिलता है!

टेस्टिंग और जांच पर पड़ रहा है असर
दरअसल अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पतालमें कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस अस्पताल में मगध क्षेत्र के पांच जिलों से कोविड के मरीज आ रहे हैं. इन मरीजों का जांच और इलाज के लिए जिन अधिकारियों को नियुक्त किया है, वे अधिकारी ही कोरोना संक्रमित हों गए है. जिससे मरीजो के इलाज पर असर देखने को मिल रहा है. इन दो अधिकािरयों के अलावा कोविड अस्पताल के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी और लैब टेक्नीशियन भी पिछले कुछ दिनों में कोविड पॉजिटिव पाए गए है.

मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है
वहीं गया जिले के कोविड-19 अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से में कोरोना से होनेवाली मौत के आंकड़ाें की बात करें तो इसमे भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत यहां हुई है. वही इस अस्पताल में 17 दिनों में इलाजरत 45 लोगों की मौत हो गई है. 24 घण्टे में 6 लोगो की मौत में गया जिले के चार और जहानाबाद जिले के दो मरीज शामिल है.






For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details