गया: जिले के समाहरणालय में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा हुई. इस दौरान डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर होंगे. सामाजिक दूरी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि संभावित है. 700 से 900 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
गया: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक - polling station
गया के डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव निर्धारित समय पर होंगे. सामाजिक दूरी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि संभावित है.
डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जितने भी सरकारी भवन उपलब्ध हैं, उन सबों का सर्वे करा लें, जो निजी भवन हैं जैसे निजी स्कूल, आईटीआई बिल्डिंग इत्यादि उन्हें भी चिन्हित कर लें. उन्होंने कहा कि यदि किसी भवन में पूर्व से अवस्थित मतदान केंद्र को बदला जाना है, तो यह ध्यान रखा जाए कि दूसरा भवन 500 मीटर से अधिक दूरी पर न हो. डीएम ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया.
डीएम ने दिए कई निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में प्रयोग वाहनों के बकाया भुगतान के लिए वाहन मालिकों को एक निर्धारित समय तक कागजात उपलब्ध कराने होंगे. जिला परिवहन कार्यालय को एक विज्ञापन प्रकाशित कराने को कहा. विज्ञापन में उन्हें 15 दिनों का समय दिया जाए, यदि इन 15 दिनों में वे अपने वाहन के कागजात उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो भविष्य में उनका बकाया भुगतान प्राप्त करने का दावा मान्य नहीं होगा. वहीं, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 15 जून से संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाना है.