गयाःबिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पिछले कई महीनों से अपने नित्य नए नियमों को लेकर चर्चा में है. वो नए नियमों को सख्ती से लागू भी करवा रहे हैं. ऐसे में शिक्षको में हड़कंप है और विरोध भी होते रहे हैं, लेकिन गया में चोथी क्साल का एक बच्चा केके पाठक का जबरा फैन है. केके पाठक का यह नन्हा फैन महज 10 साल का है और तबला बजाते हुए गीत भी गाता है. खास बात ये है कि गीत वो खुद ही लिखता है.
केके पाठक का जबरा फैन है शाश्वतःबोधगया का रहने वाला शाश्वत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का फैन है. इन दिनों वह केके पाठक का खूब गुणगान कर रहा है. केके पाठक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उसने गीत भी लिखे हैं. सरकारी स्कूलों में पहुंचकर केके पाठक जिस तरह तरह नए नियमों और कार्यों को लागू करा रहे हैं, उसे ये बच्चा अपनी आवाज में गाकर सुनाता है.
केके पाठक के कामों पर लिखे गीतःशाश्वत अपर मुख्य सचिव केके पाठक से काफी प्रभावित है और उनका जबरदस्त फैन है. फैन बनने की पीछे की वजह वो केके पाठक द्वारा बिहार में शिक्षा को लेकर किए गए कार्य को बताता है. फिलहाल शाश्वत ने केके पाठक पर कई गीत भी लिखे हैं और लोगों तक पहुंचा भी रहे हैं. केके पाठक के फैन शाश्वत सरकारी स्कूलों में भी पहुंच रहे हैं और उनका गुणगान कर रहे हैं.
तबले की थाप सुनकर मंत्रमुग्ध होते हैं लोग: बोधगया के शाश्वत मशहूर तबला वादक भी हैं. काफी नन्ही उम्र में ही उनकी उंगलियां तबले पर जादू करती हैं. इनके तबले की थाप सुनकर लोग मंत्रमुग्ध रह जाते हैं. इन दिनों तबले की थाप पर ही शाश्वत केके पाठक का गाना गाकर उनकी तारीफ करने में लगे हैं. वो अपर मुख्य सचिव के गुणगान के साथ-साथ बच्चों को रोज स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी करते हैं. स्कूलों में बच्चे और शिक्षक बड़े इस गीत को बड़े चाव से सुनते हैं. जिसमें वो कहते हैं- 'पाठक जी का कहना मानो, बिहार में गौरवशाली शिक्षा वापस आई..'
'बिहार की गौरवशाली शिक्षा वापस आई':इस संबंध में नन्हा तबला वादक शाश्वत बताता है कि वो केके पाठक जी का जबरदस्त फैन है. वो बिहार में गौरवशाली शिक्षा को वापस लाए हैं. इससे वह काफी प्रभावित हुआ. इसीलिए उसने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर कई गाने लिखे. जिसमें 'पाठक जी का कहना मानो' और 'बिहार की गौरवशाली शिक्षा वापस आई' की खूब चर्चा हो रही है. शाश्वत का कहना है कि केके पाठक सही हैं. उनको फॉलो किया जाना चाहिए.